Move to Jagran APP

Bihar News: सिकरहना नदी में बड़ा हादसा! नहाने आए 8 बच्चे डूबे, 2 की मौत और एक का शव लापता

सोमवार को मझौलिया थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के बरवा सेमरा घाट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में स्नान करने आए आठ बच्चे डूब गए। शोर गुल होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने छह बच्चों को बचा लिया। सेमराघाट पुल के समीप सेमरा पुरवी टोला वॉर्ड छह की निवासी 11 वर्षीय जिनतारा खातून के शव को एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला है। एक बच्ची का शव अभी भी लापता है।

By Manoj Mishra Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 14 May 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
लापता किशोरियों की खोजबीन करती एसडीआरएफ की टीम

संवाद सूत्र, मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के बरवा सेमरा घाट पर सोमवार की शाम नदी में स्नान करने के दौरान आठ बच्चे डूब गए। सभी सेमरा घाट पर बकरी चराने और खेलने गए थे। गर्मी से बचने के लिए नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए।

शोर गुल होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने छह बच्चों को बचा लिया। हालांकि एक बच्ची अभी भी लापता हैं। सिकरहना नदी के सेमराघाट पुल के समीप सेमरा पुरवी टोला वॉर्ड छह निवासी रोगी मियां की पुत्री जिनतारा खातून (11) के शव को एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर में नदी से खोजकर निकाला।

जबकि बिस्मिल्लाह मियां की पुत्री हुस्नतारा खातून (12) अभी भी लापता है। मंगलवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम लापता किशोरियों को ढूंढ रही है। एक किशोरी का अभी तक उनका अता-पता नहीं चल सका है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पंचायत के मुखिया ने ये बताया

बरवा सेमरा घाट पंचायत के मुखिया शौकत अली ने बताया कि सोमवार की शाम गांव के कुछ बच्चे नदी किनारे बकरी चराने गए थे। जबकि कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे। घर लौटने से पहले वे नदी में स्नान करने लगे।

इसी दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए। उनको बचाने के प्रयास में अन्य बच्चे भी डूबने लगे। बच्चों के चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोग और ग्रामीण दौड़कर घाट पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने इन्हें बचाया

ग्रामीणों ने नदी में डूब रहे तीन बच्चियों और तीन बच्चों को बचा लिया। जबकि दो किशोरियां नदी में डूब गई। ग्रामीण फिरदौस आलम, शेख सोहराब ने बताया कि बच्चों को नदी से निकालने के बाद कुंम्हार के चाक पर ले जाकर उनके पेट से पानी निकाला गया।

मुखिया ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गई। इसके पास एसडीआरएफ की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में खोजबीन नहीं कर सकी। सुबह होते ही लापता किशोरियों की खोज बीन शुरू हुई।

एसडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन

एसडीआरएफ की टीम बरवा सेमरा घाट से हरपुर गढ़वा, महनवा डूंमरी, पिपरपाती घाट तक खोजबीन की, लेकिन उनका आता पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ टीम के एसआई धुरेंद्र सिंह ने बताया कि लापता किशोरी की खोजबीन हो रही है।

उधर, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि लापता किशोरियों में एक का शव मिल गया है। मृतका रोगी मियां की पुत्री जिनतारा खातून के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

इन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया

सेमरा घाट निवासी हैदर मियां की पुत्री अफसाना(09), सफायद मियां के पुत्र फाजिल (08) एवं कादिर (12), शमशाद मियां की पुत्री मुन्नी (10),तबरेज मियां के पुत्र साहिल (09) एवं फिरोज मियां की पुत्री जुही (10) को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया।

हालंकि नदी से निकाले गए सभी बच्चे काफी भयभीत हैं। उनके परिवार वाले भी डरे हुए हैं। घटना के संबंध में पूछताछ करने के लिए पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने अभिभावकों ने कुछ भी नहीं बताया। सभी गरीब परिवार के लोग हैं। इन्हें पुलिस कार्रवाई का डर है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Police Van Accident: समस्तीपुर से चुनाव कराकर कर लौट रही पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त, 21 महिला सिपाही जख्मी

Bihar News: औरंगाबाद में सुरक्षाबलों के हाथ लगी सफलता, सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन IED बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।