Bihar News: सिकरहना नदी में बड़ा हादसा! नहाने आए 8 बच्चे डूबे, 2 की मौत और एक का शव लापता
सोमवार को मझौलिया थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के बरवा सेमरा घाट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में स्नान करने आए आठ बच्चे डूब गए। शोर गुल होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने छह बच्चों को बचा लिया। सेमराघाट पुल के समीप सेमरा पुरवी टोला वॉर्ड छह की निवासी 11 वर्षीय जिनतारा खातून के शव को एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला है। एक बच्ची का शव अभी भी लापता है।
संवाद सूत्र, मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के बरवा सेमरा घाट पर सोमवार की शाम नदी में स्नान करने के दौरान आठ बच्चे डूब गए। सभी सेमरा घाट पर बकरी चराने और खेलने गए थे। गर्मी से बचने के लिए नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए।शोर गुल होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने छह बच्चों को बचा लिया। हालांकि एक बच्ची अभी भी लापता हैं। सिकरहना नदी के सेमराघाट पुल के समीप सेमरा पुरवी टोला वॉर्ड छह निवासी रोगी मियां की पुत्री जिनतारा खातून (11) के शव को एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर में नदी से खोजकर निकाला।
जबकि बिस्मिल्लाह मियां की पुत्री हुस्नतारा खातून (12) अभी भी लापता है। मंगलवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम लापता किशोरियों को ढूंढ रही है। एक किशोरी का अभी तक उनका अता-पता नहीं चल सका है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पंचायत के मुखिया ने ये बताया
बरवा सेमरा घाट पंचायत के मुखिया शौकत अली ने बताया कि सोमवार की शाम गांव के कुछ बच्चे नदी किनारे बकरी चराने गए थे। जबकि कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे। घर लौटने से पहले वे नदी में स्नान करने लगे।इसी दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए। उनको बचाने के प्रयास में अन्य बच्चे भी डूबने लगे। बच्चों के चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोग और ग्रामीण दौड़कर घाट पर पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।