नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 232 रिकॉर्ड किया गया जो स्वास्थ्य के लिए खराब है। प्रदूषित हवा से खांसी चर्म रोग इंफेक्शन जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 स्वास्थ्य के लिए ठीक है लेकिन 200 से ज्यादा होना खराब है। नगर में कई कारणों से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार को 232 रिकॉर्ड किया गया। हवा की गुणवत्ता खराब होने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। यह हवा स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। हवा में प्रदूषण के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ गई है। प्रदूषित हवा में सांस लेकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।
खांसी, चर्म रोग, इंफेक्शन जैसे बीमारी बढ़ गई है। अस्पतालों में इन बीमारियों के मरीज आ रहे है। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में बुधवार को ऐसे कई मरीज आए जिन्हें सांस लेने में परेशानी थी। खांसी और चर्म रोग संबंधी बीमारी का इलाज कराने भी कई मरीज आए थे।
खांसी का इलाज कराने जीएमसीएच में आए आईटीआई के संजय प्रसाद ने कहा कि उन्हें पिछले कुछ माह से साथ संबंधी परेशानी है। इन दिनों खासी की समस्या बढ़ गई है। प्रदूषित हवा के कारण ही
यह बीमारी बढ़ने की आशंका है। हकीकत तो जांच के बाद पता चलेगा। लेकिन अगर हवा के प्रदूषण को नहीं रोका गया तो कई लोग बीमार पड़ सकते हैं। अस्पताल में इलाज कराने आए न्यू कालोनी के अजय वर्णवाल ने कहा कि हवा में प्रदूषण के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ा है।
वे विगत कुछ दिनों से चर्म रोग की समस्या से जूझ रहे हैं। चिकित्सक डा. देवाशीष चटर्जी ने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 232 स्वास्थ्य के लिए काफी खराब है। इससे खांसी, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़े, नाक, कान और गले में इन्फेक्शन, चर्म रोग आदि की समस्या उत्पन्न हो सकता है।
गंदगी, सड़क जाम और धुएं के गुबार से बढ़ रहा है एयर क्वालिटी इंडेक्स
नगर में जगह-जगह बिखरे कूड़े कचरे, सड़क जाम और वाहनों से निकलने वाले धुआं के कारण नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है। नगर के सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहता है। जाम में फंसे वाहन धुआ उगलते हैं।
कई लोग आग के लिए कोयले का इस्तेमाल करते हैं। जो हवा में घुल मिलकर इसे प्रदूषित कर देते हैं। जानकारों का कहना है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 स्वास्थ्य के लिए ठीक है।
अगर यह 100 हो जाता है तब भी संतोषजनक है। लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ज्यादा होना खराब है। इसका अर्थ है कि हम जो हवा सांस ले रहे हैं वह प्रदूषित है। जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। प्रदूषित हवा में सांस लेने पर कई तरह की बीमारियां होती है।
नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने के लिए कार्रवाई हो रही है। नगर की नियमित सफाई होती है। पानी का भी छिड़काव किया जा रहा है।-
विनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्त, बेतिया
यह भी पढ़ें-
Bihar Pollution: AQI के मामले में शेखपुरा ने दूसरे दिन भी तोड़ा रिकॉर्ड, बना पटना से भी अधिक प्रदूषित शहरBihar Pollution: बिहार की आबोहवा में घुला जहर; शेखपुरा में AQI 400 पार, बचाव के लिए अब क्या करें?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।