Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'जोर से बोलिए भारत माता की जय'- अमित शाह ने बिहार में लगवाए नारे, 'जंगलराज' को लेकर निशाने पर रहे नीतीश कुमार

गृह मंत्री अमित शाह ने जंगलराज से मुक्ति के लिए नारे लगवाने के साथ नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। शाह सामने मौजूद भीड़ को देखकर गदगद भी हुए। शाह 44 मिनट विलंब से पहुंचे 32 मिनट तक भाषण दिया।

By Manoj MishraEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 25 Feb 2023 11:48 PM (IST)
Hero Image
'जोर से बोलिए भारत माता की जय', अमित शाह ने लगवाए नारे, 'जंगलराज' को लेकर निशाने पर रहे नीतीश कुमार

मनोज कुमार मिश्र, बेतिया। लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह 33 मिनट के भाषण में चंपारण के विकास की उम्मीद जगा गए।

उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को जंगलराम से मुक्ति का संकल्प दिलाया। साथ ही भारत माता का जयकारा लगवाया।

निर्धारित समय से 44 मिनट विलंब से पहुंचे गृहमंत्री का हेलीकाप्टर जैसे ही आसमान में दिखा, भीड़ से खचाखच भरा मैदान अमित शाह और भाजपा जिंदाबाद के नारे से गूंजने लगा।

हेलीकाप्टर उतरने के करीब 10 मिनट के बाद वे मंच पर थे। उनके मंच पर पहुंचते ही उत्साही भीड़ अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाने लगी।

मंच पर पहुंचने के बाद भाजपा नेताओं ने गुलाब के फूल से बनाई गई एक बड़ी माला से उनका स्वागत किया। गृह मंत्री के मंचासीन होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने उनका स्वागत किया।

डा. जायसवाल ने गृह मंत्री को इतिहास पुरुष बताते हुए कहा कि इनके समय में भारत में नया इतिहास बना है। कश्मीर से लेकर देश के अन्य हिस्सों में शांति आई।

स्वागत भाषण की समाप्ति के बाद गृह मंत्री का भाषण शुरू हुआ। आते ही वे सीधे जनता से कनेक्ट हो गए।

उन्होंने चंपारण की धरती को सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और मोहनदास की कर्मभूमि बताते हुए नमन किया और इसके बाद वे पूरे रौ में आ गए।

गृह मंत्री ने नीतीश कुमार को निशाने पर रखा। बीच-बीच में राजद और कांग्रेस को भी लपेटा। बिहार के जंगल राज की भी याद दिलाई।

केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और इसमे बिहार सरकार की ओर से लगाई जा रही अड़ंगा से भी लोगों को अवगत कराया।

बीच-बीच में वे जनता से सवाल पूछते रहे और उनसे ही जवाब लिया। गृह मंत्री ने 32 मिनट तक भाषण दिया।

भाषण समाप्त होने के बाद वे चार मिनट तक मंच पर रहे। सांसद सतीश चंद्र दुबे के धन्यवाद ज्ञापन के बाद वे किसान भवन के लिए निकल गए।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिस जवान

गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर लौरिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे। सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे।

पूरी जांच के बाद ही लोगों को सभास्थल में जाने की इजाजत मिल रही थी। सभास्थल पर प्रवेश करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी।

लोगों की लंबी लाइन देख राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे को कई बार मंच पर आकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध करना पड़ा कि वे जांच में थोड़ी नरमी बरतें, ताकि लोग सभा स्थल पर आ सकें।

ग्राउंड के बाद भी लगी रही लोगों की भीड़

गृह मंत्री के भाषण के दौरान हाई स्कूल ग्राउंड के बाहर भी सड़क किनारे हजारों की भीड़ रही। आसमान में हेलीकॉप्टर देखते ही लोग सभा स्थल की ओर दौड़े।

लेकिन जगह नही होने के कारण कई लोग सड़क किनारे ही खड़ा होकर भाषण सुनने लगे। हजारों की भीड़ सड़क किनारे खड़ा होकर ही गृह मंत्री का भाषण सुन रहे थे।

जनसभा की टाइमिंग एक नजर में

  • 12:46: आसमान में दिखा गृह मंत्री का हेलीकाप्टर
  • 12:51: सभास्थल पर उतरा हेलीकाप्टर
  • 12:59: मंच पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
  • 01:09: गृहमंत्री का भाषण शुरू
  • 01:33: भाषण समाप्त
  • 01:37: मंच से उतरे गृह मंत्री
  • 01:40: बजे लौरिया चीनी मिल के गेस्ट हाउस में पहुंचे।
  • 02:20: बजे गृहमंत्री नंदनगढ़ पहुंचे
  • 02:47: बजे गृहमंत्री चीनी मिल के किसान भवन में पहुंचे
  • 03:10: बजे साहू जैन स्कूल के ग्राउंड में बने हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान