त्योहारी समय निकट आने के साथ ही ट्रेन-बसों में बढ़ी भीड़
बगहा। त्योहारी मौसम आते ही रेल व बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है।
बगहा। त्योहारी मौसम आते ही रेल व बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसा देखा जाता है कि दशहरा के नजदीक आने के साथ ही परदेस में रहने वाले लोग अपने घर लौटने लगते हैं।त्योहार के नजदीक आने के साथ ही ट्रेन व बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इस समय में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। कोविड गाइडलाइन का ट्रेनों और बसों में अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ट्रेनों में आधे से अधिक यात्री बिना मास्क के ही नजर आते हैं, जबकि बसों में भी वही हाल देखने को मिल रही है। ट्रेनों में आमने-सामने बैठे बिना मास्क के यात्री एक-दूसरे के लिए संक्रमण का कारण बन सकते हैं। जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार खानपान की वस्तुओं की बिक्री प्रतिबंधित है, फिर भी बीच के स्टेशनों पर चढ़ने वाले अवैध वेंडर भिन्न भिन्न खाद्य सामग्री बेचते हुए मनमाना व्यवहार कर रहे हैं। हालांकि उन्हें रोकने के लिए आरपीएफ को निर्देश दिया गया है, लेकिन कार्रवाई नाकाफी होने के कारण गाइडलाइन बेसअर होता दिख रहा है। नहीं हो रहा है सैनिटाइजर का छिड़काव :-
कोरोना का असर कम होते ही हर ओर लापरवाही दिखने लगी है। स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, बैंक आदि सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो रहा है। क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों के एटीएम की भी ऐसी ही स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग और बैंक प्रबंधन की लापरवाही से तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। बगहा दो के मुख्य चौक पर स्थित एसबीआइ के एटीएम की लाइन में खड़े जरार निवासी कन्हैया यादव ने बताया कि कोरोना काल में एक बार यहां से पैसा निकासी का अवसर मिला था। उस वक्त यहां सैनिटाइजेशन कार्य के लिए हमको करीब आधा घंटा प्रतीक्षा करना पड़ा था। आईडीबीआई से पैसा निकासी कर निकल रहे बगहा बाजार निवासी धनंजय शर्मा ने बताया कि करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन यहां आने का मौका मिल रहा है, लेकिन एक दिन भी सैनिटाइजेशन होता दिखाई नहीं दिया।