West Champaran: बगहा पुलिस जिला के अस्सी जमादार बने दारोगा, यहां देखें सूची
Bagaha Jamadar Promotion पुलिस मुख्यालय ने राज्य में वैसे पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नत करते हुए जमादार से दारोगा बना दिया है जिसमें बगहा पुलिस जिले के विभिन्न थानों में तैनात अस्सी जमादार शामिल हैं। जल्द ही आधिकारिक सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद उन्हें स्टार लगाकर विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों में तैनात किया जाएगा जिससे कि अपराध नियंत्रण में सहूलियत मिलेगी।
By Tufani ChaudharyEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 10 Sep 2023 06:51 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिमी चंपारण): पुलिस मुख्यालय ने राज्य में वैसे पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नत करते हुए जमादार से दारोगा बना दिया है, जिसमें बगहा पुलिस जिले के विभिन्न थानों में तैनात अस्सी जमादार शामिल हैं।
इनका जमादारों का हुआ प्रमोशन
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमादार रविन्द्र कुमार सिंह एक, विजय कुमार शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, एक, अब्दुल जब्बार, ब्रजभूषण सिंह, कपिलदेव पावसान, रामशरण , अच्युतानंद सिंह, मो. इरशाद आलम, महेन्द्र प्रसाद मेहता, उमेश रजक, गणेश कुमार मिश्र, मो. अक्सुद आलम, अनिल कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार रंजन, सत्ब्रत रविदास,
पंकज कुमार सिंह एक, सुनिल कुमार सिंह, तीन, नवीन कुमार, अर्जुन रविदास, नंदलाल पासवान, रंजीत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, विपिन सिंह, बादल कुमार, नवल किशोर, मंगल भगत, विजय कुमार सिंह, सुभाष मांझी, सुदर्शन प्रसाद, प्रेमशंकर सिंह, अमिताभ नयन राय, अशोक कुमार शाही, आशा कुमारी राय,मंजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, दो, दीनानाथ सिंह, रामस्वार्थ राम, राधाकृष्ण राय, इश्वर भंडारी,
उमर फारुक , उपेन्द्र कुमार सिंह, अलख निरंजन, मो. जमादार हुसैन, उमेश प्रसाद यादव, विरेन्द्र सिंह, सुबोध कुमार दो, विश्वजीत कुमार पड़ित, माधुरी कुमारी, ललेश कुमार सिंह, रामप्रीत प्रसाद गुप्ता, विजेन्द्र चौधरी, संतोष कुमार जायसवाल, रविशंकर कुमार, संजय राउत, मनोज कुमार सिंह चार, मनोज प्रसाद, संजय कुमार सिंह,
प्रमोद कुमार पाठक, शिवाकांत सिंह, गुलजारी लाल नंदा, संजय कुमार, महेन्द्र प्रसाद, रामानुज कुमार, रंजन कुमार यादव, मोबिन आलम, संजय कुमार सिंह, इंदल मांझी, हसन इमाम खां, ललन सिंह, रविन्द्र कुमार दूबे,
शशिकांत यादव, राजीव रंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार अरूण, अविनाश कुमार निराला, अमरेन्द्र कुमार, उदयनंद कुमार, नंदकिशोर सिंह, संतोष कुमार पासवान को दारोगा के पद पर प्रोन्नत करते हुए विधि -व्यवस्था, अनुसंधान, अपराध नियंत्रण, यातायात, डायल 112 , साइबर थाना, महिला हेल्प लाइन आदि में तैनात करने का आदेश दिया है।पुलिस मुख्यालय के द्वारा जमादार से दारोगा के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जल्द ही उनकी सूची उपलब्ध हो जाएगी। उसके बाद उन्हें स्टार लगाकर विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों में तैनात किया जाएगा, जिससे कि अपराध नियंत्रण में सहूलियत मिलेगी। - किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा।
यह भी पढ़ें- Jamui: सरकारी स्कूल के छात्रावास से 55 छात्राएं भागीं, सोता रह गया गार्ड; भागने की वजह कर देगी हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।