Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने SI की फाड़ी वर्दी; मचा बवाल

बिहार के शिकारपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमला तब हुआ जब वे एक बुजुर्ग पिता को घर से निकालने और प्रताड़ित करने की शिकायत की जांच कर रहे थे। तीन पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय लोग घायल हो गए। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 12:47 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नगर के पुरानी बाजार में बुजुर्ग पिता को घर से निकालने और प्रताड़ित करने की शिकायत की सोमवार दोपहर जांच करने पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

एसआई मदनलाल समेत तीन जवान और कुछ स्थानीय लोग जख्मी हो गए। आरोपितों ने एसआई का बैज नोच लिया, वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जख्मी एसआई और पुलिसकर्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये था मामला

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार वार्ड एक निवासी बुजुर्ग नंदलाल प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े बेटे अवधेश कुमार ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है।

जब भी वे घर की तरफ जाते है, उन्हें एवं उनके मंदबुद्धि छोटे बेटे को जान से मारने के लिए दौड़ पड़ता है। बड़े बेटे के डर से वह करीब एक माह से अपनी बेटी के घर पर रह रहे।

आवेदन मिलने के बाद जांच के लिए एसआई मदनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गई थी। पुलिस के सामने ही अवधेश अपने पिता और बहनों को पीटने लगा। अवधेश के बेटे भी मारपीट करने लगे। रोकने पर अवधेश और उसके बेटे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। दारोगा का बैज नोच लिया। वर्दी भी फाड़ दी।

स्थानीय लोगों के साथ भी हुई मारपीट

बुजुर्ग पिता के साथ-साथ पुलिस से भी दुर्व्यवहार होता देख स्थानीय लोगों ने बोला तो अवधेश व उसके बेटों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी। एसआई की सूचना पर शिकारपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस पहुंची।

मामले में संलिप्त अवधेश कुमार जायसवाल और उसके बेटे राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कुछ हमलावर फरार हो गए। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ धक्कामुक्की और अभद्र व्यवहार करने तथा पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आधा दर्जन कांडों का फरार आरोपित गिरफ्तार

उधर, पुलिस ने गुप्त सूचना पर आधा दर्जन कांडों के फरार अभियुक्त को साठी रेलवे स्टेशन के पीछे से रविवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली की लगभग आधा दर्जन कांडों का फरार अभियुक्त स्टेशन के पीछे अपनी बेटी के घर छिप कर रह रहा है।

वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की गई। जहां अभियुक्त पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान साठी थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना गांव निवासी शेख समी अख्तर के रूप में हुई है।

उसपर लूटपाट, हत्या का प्रयास तथा जबरदस्ती जमीन हड़पने का मामला साठी थाने में दर्ज है। जिसकी पुलिस की तलाश थी। छापामारी में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा उमेश यादव, शशिकान्त शर्मा , जमादार शैलेंद्र सिंह व पुलिस बल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: पढ़ाने के बहाने बुलाया और 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ करने लगा अश्लील हरकत; हेडमास्टर सस्पेंड

Madhubani News: लापरवाही पड़ गई भारी, एक मामले में थानाध्यक्ष पर हुआ एक्शन, कोर्ट ने वेतन रोकने का दिया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।