चौतरवा में भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला, शिक्षक सहित दो गिरफ्तार
चौतरवा में भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बगहा अनुमंडल के चौतरवा ओली नगर गांव मे अंचल की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें सरकारी शिक्षक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से फर्जी बंदोबस्ती पर्चा बंदोबस्ती रसीद परिमार्जन करने वाली सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बगहा। बगहा अनुमंडल के चौतरवा ओली नगर गांव में शनिवार को बगहा एक अंचल की सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी विकास कुमार , राजस्व कर्मचारी रूपेश कुमार,अजीत कुमार ,अंचल गार्ड व चौतरवा पुलिस के संयुक्त छापेमारी में फर्जी बंदोबस्ती पर्चा,बंदोबस्ती रसीद, परिमार्जन करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इसके साथ ही टीम ने मौके से सरकारी शिक्षक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में चौतरवा पुलिस के संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार जालसाजों की पहचान राम किसुन प्रसाद व मुकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार राम किशुन प्रसाद मधुबनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डीही धनहा में कार्यरत हैं। टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों के साथ मौके से बरामद सभी सामग्री को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही सीओ के निर्देश पर थाना में राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
छापेमारी में बरामद हुआ नक्शा
प्राथमिकी में बताया गया है कि फर्जी आई डी संख्या 24276291819055 व 24279671943602 आदि का उपयोग कर राम किसुन प्रसाद व मुकेश कुमार द्वारा फर्जी कार्य किया जा रहा था। स्थल पर छापेमारी के दौरान कंप्यूटर,नक्शा,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास दिए गए आवेदन व इसकी छाया प्रति भी बरामद हुई है।कंप्यूटर, मोबाइल चिप सहित अन्य सामान जब्त
छापेमारी टीम ने मौके से कंप्यूटर, मोबाइल चिप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी जब्ती की है। बगहा अंचल की सीओ ने बताया कि ये सभी कार्य ओली नगर निवासी योगेश साह के आवास पर चल रहा था, जिसमें योगेश साह की पूर्ण संलिप्तता है। वे इस कार्य को अपने संरक्षण में करवाते हैं।
ठगी के शिकार लोग आए सामने
इस कार्य में एक बड़ी रकम की वसूली की गई है। मौके पर पतिलार हाता टोला के सहोदरा देवी,चैनपुर निवासी बिरझन साह व लगुनाहा गांव निवासी प्रभु यादव सहित कई लोगों ने ठगी की बात कही है।मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ेंJamshedpur News: टाटा स्टील की सेकेंड इनिंग योजना का लाभ लेंगे 300 अधिकारी, कंपनी को कहेंगे अलविदा
Railway Kavach System: दपू रेलवे के सभी रूट को मिलेगी 'कवच' की सुरक्षा, 2028 तक होगा पूरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।