Move to Jagran APP

Bettiah: नहीं थी किसी से दुश्मनी, फिर किसने की बस चालक की हत्या? गले पर निशान... सड़क किनारे पड़ा था शव

Bihar Crime बेतिया से एक बस चालक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या होने की बात कही है। हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में सिरिसिया ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टता युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। मामले की जांच की जा रही है।

By Sunil TiwariEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:14 AM (IST)
Hero Image
Bettiah Crime : बस चालक की हत्या
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : अपराधियों ने एक 29 वर्षीय बस चालक राधेश्याम गिरी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

रविवार की सुबह बस चालक का शव सिरसिया ओपी पुलिस ने सेमरा परसा गांव के समीप मनुआपुल-नवलपुर मुख्य मार्ग के सड़क किनारे से बरामद किया गया।

पोस्टमार्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि राधेश्याम गिरी मनुआपुल ओपी क्षेत्र के परसा गिरी टोला का रहने वाला था।

शरीर पर थे गला दबाने के निशान

मृतक के पिता शर्मा गिरी ने अपने पुत्र की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या होने का आरोप लगाया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जाता है कि रविवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए सरेह की ओर गए तो सड़क से करीब 50 मीटर की दूरी पर सीमेंट की दुकान के पीछे बस चालक का शव देखा।

गले पर गला दबाने के निशान थे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना सिरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।

मृतक के पिता ने क्या बताया?

मृतक के पिता शर्मा गिरी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन राधेश्याम गिरी अपनी पत्नी पूनम देवी और तीनों पुत्रियों को लेकर ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव में गया था।

पत्नी व पुत्रियों को ससुराल में छोड़कर 15 सितंबर की शाम घर वापस आया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दो लोग घर आए और बस चलाने के लिए बुला कर ले गए।

रविवार की सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि पुत्र की हत्या कर शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें - नीलेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दोस्त ने रची थी हत्या की साजिश; वजह- पैसे और इस दिन हुई बेइज्जती का बदला

मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र का किसी से झगड़ा नहीं था। राधेश्याम गिरी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में सिरिसिया ओपी प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टता युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।