Move to Jagran APP

बेतिया वालों की बल्ले-बल्ले! 2025 तक बदल जाएगी रेलवे स्टेशन की सूरत, यात्रियों की मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बेतिया रेलवे स्टेशन को आकर्षक लुक देने के लिए रेल विभाग ने 3 करोड़ 75 लाख रुपये की योजना बनाई है। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास पक्कीकरण लैंड स्कैपिंग राउंट अबाउट एवं प्लांटेशन नाला निर्माण और बाइक व ऑटो पार्किंग बनाई जाएगी। स्टेशन पर लेंगे कोच इंडिकेटर भी लगाया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 02 का निर्माण 2025 मार्च तक पूर्ण होने की योजना है।

By Madhusudan Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बेतिया। आने वाले दिनों में बेतिया रेलवे स्टेशन को आकर्षक लुक देने की योजना रेल विभाग की ओर से बनाई गई है। रेलवे प्रशासन का दावा हैं कि योजना पूर्ण होने के बाद बेतिया माडल स्टेशन के लुक में दिखाई देने लगेगा।

फिलहाल कुछ योजनाओं पर रेलवे विभाग की ओर से कार्य प्रगति पर है। जबकि, कुछ योजनाओं पर डिजाइनिंग तैयार कर ली गई है। आने वाले दिनों में जल्द कार्य शुरू होने की संभावनाएं है।

आइओडब्लू मंजय कुमार का कहना हैं कि बेतिया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विकास करीब 03 करोड़ 75 लाख करोड़ की लागत से होगा। इसमें पक्कीकरण, लैंड स्कैपिंग, राउंट अबाउट एवं प्लांटेशन, नाला निर्माण का कार्य किया जाएगा।

वहीं, बाइक व ऑटो पार्किंग बनाई जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। फिलहाल सर्कुलेटिंग एरिया को पक्कीकरण करने के लिए ऊंचीकरण काम किया जा रहा है। ऊंचीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद पक्कीकरण होगा।

प्लेटफार्म नंबर 02 के निर्माण के बाद स्टेशन पर लेंगे कोच इंडिकेटर

बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्लेटफार्म नंबर 01 पर विगत आठ महीने पूर्व कोच इंडिकेटर लगा दिया गया है। लेकिन, अभी तक कोच इंडिकेटर काम नहीं कर रहा है। बेतिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 02 का भी निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वहां भी कोच इंडिकेटर लगाया जाएगा। कोच इंडिकेटर लगने के बाद दोनों प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 02 आगामी 2025 मार्च तक पूर्ण करने की योजना है। जिसपर काम चल रहा है।

मैन पावर के कमी से बंद हैं लिफ्ट

बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्लेटफार्म नंबर 01 पर विगत कई महीने पूर्व स्थानीय सांसद द्वारा ओवरब्रिज के नीचे लिफ्ट का उद्घाटन किया गया था। स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि मैन पावर की कमी के कारण आज भी यात्रियों को लिफ्ट का लाभ नहीं मिल रहा है।

यात्रियों ने कहा जायजा के दौरान अधिकारी करते हैं बड़े दावे

वहीं स्टेशन पर आने वाले यात्री शालू कुमारी, राकेश श्रीवास्तव, अमृतेश कुमार आदि ने बताया कि अभी बेतिया स्टेशन पर कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लिफ्ट संचालित नहीं है। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में बना शौचालय उद्घाटन नहीं होने के कारण बंद पड़ा है।

स्टेशन परिसर में यात्रियों की थकान दूर करने के लिए अत्याधुनिक रूम नहीं तैयार किया गया है। जबकि, दशकों पूर्व बेतिया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिल चुका है। वहीं शिक्षक नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर अधिकारी निरीक्षण के दौरान बड़े-बड़े दावे करते है।

विगत दिनों रेलवे विभाग के अधिकारी स्टेशन पर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस बार भी स्टेशन को विश्व स्तरीय पर एयरपोर्ट लुक देने की बात कह रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Rail News: रेल कर्मी को चप्पल पहने देख भड़के अधिकारी, लिया ऐसा एक्शन कि अब खतरे में पड़ी नौकरी

Railway KAVACH System: 15 हजार किलोमीटर ट्रैक पर लगेगी कवच प्रणाली, इसी माह टेंडर होगा फाइनल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।