Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली स्पेशल Train पर आया बड़ा अपडेट, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें
Muzaffarpur To Anand Vihar Train मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। उसके फेरों में और वृद्धि की गई है। गाड़ी संख्या 05219 का परिचालन 18 व 25 मई को अप रूट में चलेगी एवं गाड़ी संख्या 05220 भी दो ट्रिप 19 व 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन के कारण भीड़ से यात्रियों को राहत मिल रही है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सूचना एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है। उसके फेरों में और वृद्धि की गई है।
गाड़ी संख्या 05219 का परिचालन 18 व 25 मई को अप रूट में चलेगी एवं गाड़ी संख्या 05220 भी दो ट्रिप 19 व 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी।
यह गाड़ी नरकटियागंज में देर संध्या 9:15 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05251 का परिचालन 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी एवं 05252 का परिचालन भी 23 व 30 को अप रूट में किया जाएगा।
यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी। यह गाड़ी भी 9:15 बजे देर संध्या में नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी।बता दें कि इस गाड़ी के परिचालन से उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी राहत मिलेगा तथा गर्मी में भी भीड़ से लोगों को निजात मिल सकेगी।
मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के अवधि में विस्तार
हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलाई जा रही वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 15 से 12 जून तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 09:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 18 से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर 14:45 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सोमवार को 06:30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच हैं।ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: क्यों नहीं उठाया फोन? 50 प्रधान शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, विभाग में हड़कंप
ये भी पढ़ें- डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर भी चलेगी एक और गाड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।