Bihar Accident News: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बढ़ई मिस्त्री और हेल्पर को रौंदा, दर्दनाक मौत
लालसरैया चौक के समीप मंगलवार की शाम सात बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन के हवाले कर दिया है। अमृत पासवान बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और उसके साथ रंगलाल मांझी हेल्पर था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
संवाद सूत्र, मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)। बेतिया-मोतिहारी पथ पर मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक के समीप मंगलवार की शाम सात बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। घटना में बखरिया के अमृत पासवान (27) व लालसरैया के रंगलाल मांझी (40) की मौत हो गई है।
पुलिस ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन के हवाले कर दिया है। अमृत पासवान बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और उसके साथ रंगलाल मांझी हेल्पर था।
मृतक अमृत पासवान के भाई अरविंद पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम दोनों काम कर वापस लौट रहे थे। अमृत पासवान साइकिल से रंगलाल मांझी को छोड़ने उसके घर जा रहा था। घर के समीप लालसरैया चौक पर पहुंचने पर अमृत ने रंगलाल मांझी को साइकिल से उतार दिया और घर जाने को कहा।
मृतक रंगलाल मांझी के स्वजन: जागरण
सड़क किनारे दोनों कर रहे थे गपशप
दोनों सड़क किनारे खड़ा होकर कल काम पर चलने की योजना पर बात करने लगे। अभी पांच मिनट भी नहीं बीता होगा कि इसी दौरान मोतिहारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनों को रौद दिया और फरार हो गया। ठोकर लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। अमृत पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंगलाल मांझी की सांस चल रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।