Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों की फिर बढ़ी टेंशन, अब नई समस्या आई सामने
भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों की फिर टेंशन बढ़ गई है। राज्य में जमीन सर्वे काम शुरू हो गया है लेकिन बार-बार इसमें स्थगन और नए आदेश आने की संभावना से भूमि धारक और किसान असमंजस में हैं। अंचल कार्यालय में लगातार अपने-अपने कागजात के लिए चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। लगभग 3600 आवेदन जमा किए जा चुके हैं।
ऑनलाइन खतियान का दर्ज किया जा रहा है विवरण
जमीन विवाद को लेकर मारपीट में आठ लोग घायल
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के मैनाटाड़ बसंतपुर रोड में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। लाठी डंडा व कुदाल से मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
थानाध्यक्ष मंटू कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को 112 टीम की वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घायलों में एक पक्ष के प्रदीप साह, सुरेश साह, आकाश राउत, गोलू कुमार, दीपक कुमार एवं सुगंधी देवी है।वहीं दूसरे पक्ष के मीना देवी एवं शिव प्रसाद है। गंभीर रूप से घायल सुरेश साह, गोलू कुमार, दीपक कुमार एवं सुगंधी देवी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Bihar Land Mutation: दाखिल-खारिज और परिमार्जन में शिथिलता, चार CO और 11 RO का वेतन बंदBihar News: 2 दिसंबर से शुरू होने जा रहा बड़ा कार्यक्रम, भूमि सर्वे से पहले राजस्व कर्मचारियों का बढ़ गया काम!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।