Move to Jagran APP

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में अंधाधुंध फायरिंग! वार्ड सदस्य सहित चार को लगी गोली

Bihar Crime बिहार के पश्चिम चंपारण के अहिरौली गांव में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चाल लोगों को गोली मार दी। ग्रामीणों ने पिस्टल सहित एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarUpdated: Thu, 13 Oct 2022 12:04 PM (IST)
Hero Image
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फाेटो: जागरण
बेतिया (पश्चिम चंपारण), जासं। अपराधियों ने योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में गुरुवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में वार्ड सदस्य सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं। उनका इलाज बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हो रहा है। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ पुलिस को सौंप दिया है। योगापट्टी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल और ग्रामीण सुधन मांझी व रुस्तम मियां जख्मी हुए हैं। राजा बाबू पटेल को गले में गोली लगी है। फायरिंग के बाद ग्रामीण अपराधी का पीछा करने लगे तो वह फायरिंग करते हुए भागा। करीब एक किलोमीटर तक भाग कर एक खेत में चला गया। जहां ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। उसने कितनी राउंड फायरिंग की है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

ग्रामीणों पर भी की अंधाधुध फायरिंग

अस्पताल में इलाजरत राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक नकाबपोश अपराधी आया। आते ही उनको निशाना बना फायरिंग कर दी, जिससे गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। इस दौरान अन्य लोगों को भी गोली लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी फायरिंग करते हुए भागा। लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया। वह भागकर एक खेत में चला गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे चारों तरफ से घेर लिया।

ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की आशंका में ग्रामीण गन्ने के खेत को घेरे हुए हैं। ग्रामीण गन्ने के खेत में अपराधियों की खोजबीन कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

ने कही एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि अपराधी द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।