Bihar Crime: बेतिया में नशेड़ियों से हालचाल पूछना युवक को पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर बेरहमी से कर दी हत्या
पश्चिमी चंपारण के बेतिया में मंगलवार रात अपराधियों ने अफसर हासमी नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में बसवरिया निवासी नन्हे कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वे घर छोड़ फरार है। मोहल्ले के ही युवकों ने मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया है।
By Manoj MishraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 15 Nov 2023 03:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। पश्चिमी चंपारण में बेतिया के बंगाली कॉलोनी में मंगलवार की रात अपराधियों ने पिउनीबाग निवासी 22 वर्षीय युवक अफसर हासमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद युवक को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात में ही शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में बसवरिया निवासी नन्हे कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वे घर छोड़ फरार है।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया है। मृतक के छोटे भाई असरफ हासमी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसके भाई अफसर हासमी को उसके चचेरे भाई सरफराज व पड़ोसी मुकेश घर से बुलाकर बाजार ले गए थे।शाम को सरफराज ने फोन करके बताया कि कुछ लड़कों ने अफसर को लेदर फैक्ट्री के पास चाकू मार दिया है। सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे तो भाई को घायल देखा। उसके सीने पर चाकू लगी थी। लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
मृतक के भाई ने क्या कहा ?
मृतक के चचेरे भाई सरफराज ने बताया कि वह अफसर के साथ घर लौट रहा था। लेदर फैक्ट्री के पास पूर्व परिचित बसवरिया निवासी नन्हें कुमार, नौशाद, सलाउद्दीन आदि बैठकर नशापान कर रहे थे। उनसे हालचाल पूछने पर गाली-गलौज करने लगे।इसका विरोध करने पर अफसर हासमी को पकड़ कर चाकू मार दिया। उसका पैर भी कुचल दिया और फरार हो गए। तब इसकी सूचना घर वाले और पुलिस को दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।