Move to Jagran APP

Bihar News: शि‍क्षक की आत्‍महत्‍या का मामला; प्रेमिका के ख‍िलाफ FIR दर्ज; पुलिस से की कार्रवाई की मांग

बलथर पंचायत के जगीराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक आनंद उर्फ रवि पांडेय की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तत्पर है। मोबाइल चैट से आत्महत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा। प्रारंभिक जांच और शिक्षक के रूममेट के बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प्रेम-प्रसंग में ही शिक्षक ने खुदकुशी की है। प्रेमिका भी यूपी की ही रहने वाली है।

By Shesh Nath Tiwari Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 14 Jan 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
Bihar: शि‍क्षक की आत्‍महत्‍या का मामला; मृतक के मौसा ने प्रेमिका के ख‍िलाफ दर्ज कराई FIR; कार्रवाई की मांग की
संवाद सूत्रः सिकटा (पश्चिम चंपारण)। बलथर पंचायत के जगीराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक आनंद उर्फ रवि पांडेय की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तत्पर है। मोबाइल चैट से आत्महत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा।

प्रारंभिक जांच और शिक्षक के रूममेट के बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प्रेम-प्रसंग में ही शिक्षक ने खुदकुशी की है। प्रेमिका भी यूपी की ही रहने वाली है। अभी हाल में ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती में उसकी बहाली हुई है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है। मोबाइल चैट की जांच हो रही है। प्रेमिका भी यूपी की हीं रहने वाली है। वह भी टीईटी शिक्षक के रुप में बहाल हुई थी।

बीपीएससी अध्यापक भर्ती प्रथम फेज में उसकी नियुक्ति हो गई। फिर दोनों एक-दूसरे से बिछड़े जरूर, लेकिन पिछले चार दिनों से शिक्षक मानसिक अवसाद में चल रहे थे। आठ जनवरी से 10 जनवरी तक वे स्कूल से भी अवकाश लिए थे। 11 जनवरी को विद्यालय में अनपस्थित थे और उसी दिन आत्महत्या कर ली।

उल्लेखनीय है कि मृत शिक्षक की नियुक्ति टीईटी पास करने के बाद पांच मार्च 2022 को हुई थी। मां विधवा है। पिता की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है।

फंदे से लटकने से एक घंटे पूर्व प्रेमिका से हुई थी चैट

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीते 11 जनवरी की दोपहर बाद फंदे से लटकने के पूर्व शिक्षक ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर चैट की थी। पुलिस को वह चैट भी मिली है।

उधर, मृत शिक्षक के परिजन का भी कहना है कि जिस लड़की के प्रेम के चक्कर में उसने खुदकुशी की। परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया, उस लड़की पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मृतक के मौसा रविन्द्र कुमार पांडेय के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को बताया है कि किसी लड़की से उसका प्रेम संबंध था, जिसके कारण ही यह कदम उठाया है। उस लड़की के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

सिगरेट का 10 खाली और तीन पैक डिब्बा मिला

शिक्षक के डिप्रेशन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके कमरे से पुलिस ने सिगरेट के दस खाली और तीन पैक डब्बा बरामद किया है। कमरे में दर्जनों अधजला सिगरेट के टुकड़े मिले थे। सुसाइड नोट आत्महत्या करने से एक दिन पहले 10 जनवरी को ही लिखा था।

सुसाइड नोट पर चार जगह खून का निशान था, जिसमें अपनी बहन को मां की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी दी थी। कहा था कि खुदकुशी करने में किसी की गलती है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। 24 घंटे मरने से अच्छा है कि एक दिन में कहानी खत्म हो जाए। इसके बाद दूसरे दिन 11 जनवरी की दोपहर में ही अंदर से कमरा बंद कर डेटाकेबल के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी थी।

शिक्षक की मौत के बाद खूब रोए बच्चे

बलथर पंचायत के जगीराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक आनंद उर्फ रवि पांडेय की आत्महत्या की सूचना स्कूल में पहुंची तो बच्चे काफी मायूस हुए। प्रधानाध्यापक शशिकांत विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोकसभा में बच्चे फूट फूट कर रोए। वे बतौर शिक्षक काफी अनुशासित एवं समर्पित थे। इधर, एक सप्ताह से उनका व्यवहार कुछ बदला था। बच्चों ने बताया कि वर्ग कक्ष में पाठ को बेहतर ढंग से पूरा कराते थे। बच्चों के साथ उनका व्यवहार परिवार के सदस्य की तरह था।

यह भी पढ़ें -

बंगाल में पालघर जैसा मामला: तीन साधुओं को निर्वस्‍त्र कर बेरहमी से पीटा, भाजपा सांसद ने बचाई जान; रात भर रखा अपने घर

प्रधानमंत्री का धनबाद दौरा: पीएम मोदी के धनबाद आने से इन 5 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा असर, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।