Bihar News: शिक्षक की आत्महत्या का मामला; प्रेमिका के खिलाफ FIR दर्ज; पुलिस से की कार्रवाई की मांग
बलथर पंचायत के जगीराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक आनंद उर्फ रवि पांडेय की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तत्पर है। मोबाइल चैट से आत्महत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा। प्रारंभिक जांच और शिक्षक के रूममेट के बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प्रेम-प्रसंग में ही शिक्षक ने खुदकुशी की है। प्रेमिका भी यूपी की ही रहने वाली है।
संवाद सूत्रः सिकटा (पश्चिम चंपारण)। बलथर पंचायत के जगीराहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक आनंद उर्फ रवि पांडेय की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तत्पर है। मोबाइल चैट से आत्महत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा।
प्रारंभिक जांच और शिक्षक के रूममेट के बयान से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि प्रेम-प्रसंग में ही शिक्षक ने खुदकुशी की है। प्रेमिका भी यूपी की ही रहने वाली है। अभी हाल में ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती में उसकी बहाली हुई है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार महतो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है। मोबाइल चैट की जांच हो रही है। प्रेमिका भी यूपी की हीं रहने वाली है। वह भी टीईटी शिक्षक के रुप में बहाल हुई थी।
बीपीएससी अध्यापक भर्ती प्रथम फेज में उसकी नियुक्ति हो गई। फिर दोनों एक-दूसरे से बिछड़े जरूर, लेकिन पिछले चार दिनों से शिक्षक मानसिक अवसाद में चल रहे थे। आठ जनवरी से 10 जनवरी तक वे स्कूल से भी अवकाश लिए थे। 11 जनवरी को विद्यालय में अनपस्थित थे और उसी दिन आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि मृत शिक्षक की नियुक्ति टीईटी पास करने के बाद पांच मार्च 2022 को हुई थी। मां विधवा है। पिता की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है।
फंदे से लटकने से एक घंटे पूर्व प्रेमिका से हुई थी चैट
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीते 11 जनवरी की दोपहर बाद फंदे से लटकने के पूर्व शिक्षक ने अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर चैट की थी। पुलिस को वह चैट भी मिली है।
उधर, मृत शिक्षक के परिजन का भी कहना है कि जिस लड़की के प्रेम के चक्कर में उसने खुदकुशी की। परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया, उस लड़की पर कार्रवाई होनी चाहिए।मृतक के मौसा रविन्द्र कुमार पांडेय के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को बताया है कि किसी लड़की से उसका प्रेम संबंध था, जिसके कारण ही यह कदम उठाया है। उस लड़की के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।