Move to Jagran APP

Bihar Teachers: बिहार के टीचरों को शिक्षा विभाग ने दे दिया नया टास्क, अगर नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी सैलरी

Bihar Education Department बिहार का शिक्षा विभाग आए दिन शिक्षकों के लिए नया फरमान जारी कर रहा है। विभाग ने शिक्षकों को एक नया टास्क दे दिया है। इसके साथ सख्त लहजे में कहा गया है कि ये काम नहीं करने पर सैलरी रोक दी जाएगी। वहीं शिक्षकों को चेतावनी भी दी गई है। नए आदेश से शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।

By Sumant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 02 Jul 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, पिपरासी। Bihar Education Department ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षक का वेतन नहीं मिलेगा। उपरोक्त बातें पिपरासी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक के साथ बीआरसी कार्यालय में बैठक कर मंगलवार को कहीं ।

उन्होंने ने बताया कि शिक्षक व नामांकित बच्चों की उपस्थिति आनलाइन बनाने का विभागीय निर्देश मिला है। एक जुलाई से यह लागू कर दिया गया है। एक सप्ताह से इसकी जानकारी दी जा रही है। अब शिक्षक का अनुपस्थिति विवरणी वेतन के लिए जिला मुख्यालय नहीं भेजना पड़ेगा।

इस तरह से बनाया जाएगा वेतन

ऑनलाइन व्यवस्था के जरिए उपस्थिति निकालकर वेतन बनाया जाएगा। साथ ही यह हाजिरी बनाने वाला एप यह भी बताएगा कि स्कूल के कितने दूरी से हाजिरी शिक्षक बना रहे हैं। घर रहकर हाजिरी नहीं बना पाएंगे।

बीईओ ने चेतावनी दी कि आगमन व प्रस्थान के समय ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले स्वयं जिम्मेदार होंगे। कोई समस्या हो तो उसका समाधान करा लें। बैठक में एचएम वीरेंद्र कुमार, केदार प्रसाद, मोतीलाल चौहान, शोहरत कुशवाहा, भारत शाह, सरिता मिश्रा, राजेश सिंह,विजय शेखर आदि शामिल रहे।

विद्यालय में भरा पानी, बच्चों को हो रही परेशानी

मधुबनी जिले के धनहा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय धनहा बालक में पहली बरसात में ही विद्यालय के साथ कैंपस में पानी भर चुका है। इसके कारण विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में नामांकित 93 छात्र- छात्राएं हैं। तीन महिला शिक्षिका हैं। विद्यालय कैंपस, विद्यालय भवन तथा शौचालय में बरसात का पानी भर चुका है। इसकी वजह से विद्यालय के बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिक्षिकाओं को भी दिक्कत हो रही है।

स्कूल से नहीं निकल पा रहा पानी 

उन्होंने बताया कि विद्यालय से पानी नहीं निकल पा रहा है। सड़क एवं आसपास के लोगों का घर बन चुका है। जिनसे विद्यालय में पानी भर रहा है। पानी भर जाने के कारण शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है।

बरसात के दिनों में शौचालय में जल जमाव हो जाने की वजह से परेशानी होती है। लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है । बताया कि कई बार विभागीय एई से शौचालय की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें-

Bihar News : गुरुजी ही नहीं.. अधिकारियों के लिए भी ड्यूटी असाइन, बिहार शिक्षा विभाग का आ गया नया फरमान

Bihar News: प्यार, दुष्कर्म और धोखे के बाद भी खत्म नहीं हुआ प्रेम; आशिक को सलाखों के पीछे देखकर फफक पड़ी शिक्षिका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।