अब नए तरीके से चलेंगे सरकारी स्कूल, बच्चों को बैग में रखनी होंगी 5 चीजें; शिक्षा विभाग ने जारी की एक और गाइडलाइन
Bihar Education News अब शिक्षक मार्गदर्शिका के अनुसार सरकारी विद्यालयों का संचालन होगा। अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने के लिए डीईओ को निर्देश दिया है। बच्चों को अब से अपने बैग में पांच चीजों को रखना अनिवार्य है। वहीं कक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले सभी शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे।
संवाद सहयोगी, बेतिया। सरकारी स्कूलों में अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षण प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक मार्गदर्शिका जारी की है। मार्गदर्शिका के अनुसार स्कूलों का संचालन होगा।
विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने सभी शिक्षकों को मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मार्गदर्शिका में स्कूलों में शिक्षकों की भूमिका व दायित्वों को पांच श्रेणी में बांटा गया है।
छात्र स्वरुप, विद्यालय प्रबंधन, कक्षा प्रबंधन, छात्र प्रबंधन व अभिभावक प्रबंधन। स्कूल से लेकर वर्ग संचालन के दौरान किन-किन बिन्दुओं पर किस प्रकार से कार्य करना है, इसकी क्रमवार जानकारी दी गई है।
शिक्षकों को छात्र स्वरुप में यह व्यवस्था सुनिश्चित करना है कि सभी छात्र स्कूल ड्रेस व बस्ते के साथ समय पर स्कूल पहुंचें। बैग में किताबें, नोटबुक, पेंसिल, बॉक्स व पानी का बोतल रहे।
छात्र को शारीरिक दंड नहीं देंगे शिक्षक
किसी भी परिस्थिति में छात्र को शारीरिक दंड नहीं देना है। यह बच्चे के व्यवहार को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। शिक्षकों को पढ़ाने के साथ साथ छात्र और अभिभावकों को भी समझाना है। छात्र को स्वच्छता के प्रति सजग करना हैं।वर्ग में ब्लैक बोर्ड कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास की सुविधा हो। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से पूर्व ध्यान रखें । क्लास शुरू होने से दस मिनट पहले शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहें।
ई शिक्षा कोष एप से अपनी उपस्थति दर्ज कराएं, स्कूल के हेडमास्टर के साथ बैठकर उस दिन की शिक्षण योजना पर चर्चा करें, स्कूल के चेतना सत्र में छात्र अनुशासन को व्यवस्थित करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।