Bihar News: मछली पकड़ने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, बुरी तरह से हुआ जख्मी; पटना में चल रहा इलाज
पश्चिमी चंपारण के सिसवा मंगलपुर गांव में एक युवक मछली पकड़ने गया था और उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब युवक चिल्लाया तो ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मगरमच्छ पर प्रहार किया। जिसके बाद मगरमच्छ ने उसे छोड़ा। अब घायल का पटना में इलाज चल रहा है।
By Rajan Kumar MishraEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 05:01 PM (IST)
योगापट्टी, संवाद सूत्र। Bihar Crocodile Attack सिसवा मंगलपुर गांव के समीप गंडक नदी के छाड़न में बुधवार की शाम में मछली पकड़ने गए हरपुरवा नया बस्ती गांव निवासी धुरी चौधरी के पुत्र कुष्णा चौधरी (24) पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल का पटना में इलाज चल रहा है।
सिसवा गांव के समीप गंडक नदी के छाड़न में मछलियों के आने के सूचना पर कृष्णा चौधरी मछली पकड़ने गया था। दर्जन भर के आसपास लोग मछली पकड़ रहे थे। मगरमच्छ के हमले में युवक के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
मगरमच्छ पर लाठी-डंडे से किया प्रहार
युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास में मछली पकड़ रहे लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और मगरमच्छ पर प्रहार करने लगे। उसके बाद मगरमच्छ युवक को छोड़कर भागा।ग्रामीणों ने जख्मी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल युवक को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।
बेतिया से पटना रेफर
बेतिया जीएमसीएच में इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जख्मी के परिवार वालों ने बताया कि घायल युवक का इलाज पटना अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी है।ये भी पढ़ें- Bihar News: घर में घुसा 13 फीट लंबा और 80 किलो का अजगर, देखने वालों के छूटे पसीने; वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यूये भी पढ़ें- Bihar News: हो जाएं सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे रेलवे की फर्जी टिकट, RPF ने गिरफ्तार किया जालसाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।