Bihar: वृंदावन में बाबा के प्रवचन सुनने के लिए घर से भागा नाबालिग, लखनऊ में मिला; छात्र ने खुद बताई अपनी कहानी
चनपटिया/कुमारबाग (पश्चिम चंपारण) बीती 17 जुलाई को यूपी के वृंदावन में एक आध्यात्मिक गुरु के प्रवचन सुनने के लिए छात्र निकला और गायब हो गया था। स्थानीय पुलिस ने छात्र को लखनऊ जीआरपी के सहयोग से बरामद किया है। मामले में छात्र के शिक्षक पिता चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय वार्ड 09 निवासी अशोक कुमार ने किशोर पुत्र के गायब होने की सूचना चनपटिया थाना को दी।
By Madhusudan KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 21 Jul 2023 06:32 PM (IST)
चनपटिया/कुमारबाग, (पश्चिम चंपारण), संवाद सूत्र: बीती 17 जुलाई को यूपी के वृंदावन में एक आध्यात्मिक गुरु के प्रवचन सुनने के लिए छात्र निकला और गायब हो गया था। स्थानीय पुलिस ने छात्र को लखनऊ जीआरपी के सहयोग से बरामद किया है।
मामले में छात्र के शिक्षक पिता चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय वार्ड 09 निवासी अशोक कुमार ने किशोर पुत्र के गायब होने की सूचना चनपटिया थाना को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद छात्र की बरामदगी में जुट गए।
ट्रेस करने पर लखनऊ में मिली लोकेशन
पुलिस ने छात्र के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया तो वह लखनऊ का मिला। चनपटिया पुलिस ने लखनऊ जीआरपी से संपर्क कर छात्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए उक्त छात्र को ऐशबाग रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।इसके बाद एसआई मंटू कुमार व डीके यादव छात्र के पिता के साथ लखनऊ जाकर छात्र को घर लाए। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वृंदावन में एक आध्यात्मिक गुरु रहते हैं, जिनका प्रवचन अक्सर सुनता था। अचानक 17 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकला तो उनका प्रवचन दिमाग में घूमने लगा।
वहीं से कुमारबाग स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ा सबसे पहले बरौनी चला गया। बरौनी में पूछने पर लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से वृंदावन की ट्रेन मिलेगी तो मुजफ्फरपुर वापस आ गया। मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ कर छपरा आया और छपरा से लखनऊ पहुंचा। तभी लखनऊ के ऐशबाग में जीआरपी ने पकड़ लिया।
इधर, किशोर के पिता ने बताया कि मेरे दो बेटे है। छोटा पुत्र घर में अक्सर धार्मिक पुस्तकें पढ़ता रहता है और मोबाइल पर प्रवचन सुनता है। घर से गायब होने से पहले घर में उसने किसी से नहीं बताया की प्रवचन सुनने वृंदावन जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।