Flood in Bihar: नेपाल में हो रही भारी बारिश से उफान पर पहाड़ी नदियां, नरकटियागंज में दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
Flood in Bihar नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। सोमवार को पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में केसरिया और माल्दा गांवों के बीच खाहड़ नदी में उफान से उसका पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। इससे दर्जनों गांवों का सपंर्क नरकटियागंज से भंग हो गया है। उधर शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा से कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं।
सोमवार को नरकटियागंज के केसरिया और माल्दा गांवों के बीच खाहड़ नदी में उफान से उसका पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। इससे दर्जनों गांवों का सपंर्क नरकटियागंज से भंग हो गया है।वहीं, पुल पार कर रहा एक युवक बाइक के साथ पानी की तेज धारा में बह गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को निकाल लिया गया। युवक की पहचान केसरिया गांव के सिपाही साह के रूप में हुई है।
लगातार वर्षा से पहाड़ी नदियों पंडई, मनियारी, हड़बोड़ा, बलोर, दोरहम, जमुआ, मनियारी अमहवा, द्वारदह, गांगुली का जलस्तर बढ़ने लगा है। कुछ नदियों का पानी सरेह में फैलने लगा है। इससे फसलें पानी में डूब गई हैं। वार्ड संख्या-5 में कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्षा को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखी जा रही है। सीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
उधर, शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को जलस्तर में हल्की गिरावट के बावजूद जिले में बाढ़ का संकट बरकरार है। डुब्बाघाट स्थित रेनगेज पर नदी के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर की गिरावट आई।नदी खतरे के निशान 61.28 मीटर से 18 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। डुब्बाघाट, मोहारी व मोतनाजे में कटाव तेज हो गया है। कई एकड़ जमीन सहित फसलें नदी में विलीन हो गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।