Bihar News: पुलिस ने मेडिकल कॉलेज बेतिया से चोरी नवजात को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला, ऐसे गिरफ्तार हुई आरोपी महिला
बिहार के पश्चिमी चंपारण में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया से मंगलवार सुबह चोरी नवजात को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बच्चा चुराने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बच्चा पूरी स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर उसे शिशु वार्ड के आईसीयू में रखा गया है।
जागरण संवाददाता, बेतिया/मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के प्रसूता वार्ड से मंगलवार की सुबह चोरी नवजात को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। बच्चा चुराने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने बताया कि बच्चा पूरी स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर उसे शिशु वार्ड के आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल नाका के अपर थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर सिंह ने बताया कि बच्चे को पूर्वी चंपारण के सुगौली में अवस्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम से बरामद किया गया है। आरोपित महिला बच्चे को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराई थी।
रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गई महिला
प्रभारी नगर थानाध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि इस मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा निवासी जुनैद अली की पत्नी नजमा खातून को गिरफ्तार किया गया है। नजमा की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात सुगौली रेलवे स्टेशन से की गई। पकड़े जाने के डर से वह नर्सिंग होम में भर्ती बच्चे को छोड़कर वह भाग रही थी।महिला ने क्यों की बच्चा चोरी ?
थानाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे को चुराने के पीछे क्या कारण है, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। महिला से पूछताछ किया जा रहा है। बच्चे को बिक्री करने की संभावना हैं। गिरफ्तार महिला के गांव के लोग बच्चा चोरी को लेकर उसके संदिग्ध चरित्र की चर्चा कर रहे हैं।नवजात मिलने से खुशी से झूमा परिवार
नवजात के मिलने से उसके स्वजन काफी प्रसन्न है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। बच्चे के पिता नौतन थाना क्षेत्र के संतपुर निवासी शेख मुराद अली ने बताया कि बीते 14 जनवरी की रात में आपरेशन के बाद उनकी पत्नी मजदा खातून ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था।
15 जनवरी को आरोपित महिला अस्पताल में आई और नाते-रिश्तेदारों के बारे में कई जानकारी दी। इस प्रकार मेल जोल बढ़ाकर रात में अस्पताल में रुक गई और बच्चा चोरी कर फरार हो गई थी।इसबीच, प्रसव कक्ष से बच्चा की चोरी को जीएमसीएच प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अस्पताल के वार्डों में लोगों की इंट्री की जांच हो रही है। मरीज के साथ एक हीं स्वजन को अस्पताल में प्रवेश दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'दो-चार दिन में टूट जाएगा इंडी गठबंधन...', Nitish Kumar के पुराने दोस्त ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
BPSC 68th Result 2023: 15वीं रैंक लाकर DSP बने पूर्वी चंपारण के नुरुल हक, सेल्फ स्टडी के दम पर लहराया परचम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।