Move to Jagran APP

Bihar Police Bharti 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, केंद्र में पेन-पेंसिल ले जाने पर भी रही रोक

Bihar Police Bharti 2024 Exam केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा बुधवार को को एक पाली में शांतिपूर्ण आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो 02 बजे तक आयोजित की गई। वहीं परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से ढाई घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया था।

By Sandesh Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 08 Aug 2024 02:40 PM (IST)
Hero Image
सामान्य ज्ञान के प्रश्न देख सिपाही अभ्यर्थियों का छूटने लगा पसीना। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सहयोगी, बेतिया। Bihar Police Bharti 2024 केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा दोपहर 12 से 02 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया था।

अभ्यर्थी को आवंटित केंद्र में सुबह 9:30 से 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा को लेकर बनाए गए 18 केन्द्रों पर 8833 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।

इसको लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। वहीं, किसी भी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।

जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कई केन्द्रों का जायजा लिया। स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर डीएम काफी सख्त व चौकन्ना दिखे।

केंद्रों पर स्थायी दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती के साथ दूसरे दिन की परीक्षा के लिए चार गस्ती दल व दो उड़न दस्ते प्रतिनियुक्त किए गए थे।

अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान हुआ जांच

परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर गहन जांच की गई। इस दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट, बैग, चिट-पुर्जा आदि लेकर अंदर प्रवेश से रोका गया।

अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र, कलम या परीक्षा से संबंधित सामान ही ले जाने दिया गया। इसके पहले परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी थी।  वहीं, परीक्षा के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त माहौल में होना है और इसमें किसी भी स्तर पर की गई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती दंडाधिकारी एवं प्रेक्षकगणों को परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका रही।

एडमिट कार्ड व पहचान पत्र से किया गया मिलान

केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की डाउनलोड किया गया ई-एडमिट कार्ड व पहचान पत्र को देखकर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश मिला।

वहां पर परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकग्रिशन की प्रक्रिया को किया गया। केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों की जांच की।

महिला परीक्षार्थियों की जांच व फ्रिस्किंग के लिए केन्द्रों पर महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस की तैनाती की गई थी।

यह भी पढ़ें: Bihar Private School: बिहार के 8000 प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन की तैयारी; हर रोज लगेगा 10000 रुपये जुर्माना

Bihar School News: बंद हो जाएंगे बिहार के 24000 प्राइवेट स्कूल? शिक्षा विभाग ने दे दी चेतावनी; कहा- अब होगा एक्शन

Bihar Police Bharti Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा एग्जाम सेंटर; पढ़ें डिटेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।