Special Train: रक्षाबंधन पर बिहार जाना हुआ आसान, सहरसा से आनंद विहार के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन; पढ़ें टाइम-टेबल
Train News सहरसा से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन होगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 55 ट्रिप आनंद विहार से सहरसा तक स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। यह गाड़ी सप्ताह में बुधवार एवं शुक्रवार को नहीं चलेगी।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। रक्षाबंधन पर बिहार जाना आसान होगा। दरअसल, आज यानी कि 17 अगस्त से सहरसा से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
रेलवे विभाग ने इस संबंध में एक नोटोफिकेशन भी जारी कर दिया है। स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार और शुक्रवार को नहीं होगा।इस प्रकार सहरसा से आनंद विहार के बीच 18 अगस्त से लेकर 30 अक्टूबर तक 55 ट्रिप स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जाएगा।
सहरसा से गुरुवार और शनिवार को छोड़कर इस गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार से सहरसा के लिए सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह साढ़े 10 बजे सहरसा पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04031 सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी। दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह गाड़ी रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा व कप्तानगंज होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। बता दें कि इस गाड़ी के परिचालन से फेस्टिवल पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।