बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, पश्चिमी चंपारण में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान; एसी कूलर की तेज हुई डिमांड
पश्चिमी चंपारण समेत पूरा बिहार भीषण गर्मी (Bihar Weather Today) की चपेट में है। स्कूलों में छात्रों-शिक्षकों के बेहोश होने व चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों की तबीयत बिगड़ने की खबरें आ रही हैं। इन सबके बीच गुरुवार को पश्चिमी चंपारण का अधिकतम तापमान (West Champaran Weather) 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी और भयंकर लू की वजह से पश्चिमी चंपारण में आपदा की स्थिति बन गई है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। पश्चिमी चंपारण समेत पूरा राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से जिले (West Champaran Weather Today) में आपदा की स्थिति बन गई है।
गुरुवार को गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिकतम तापमान (West Champaran Temperature) 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पर था। इस वजह से लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ा।
तापमान में अचानक बढ़ोतरी के कारण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी विभाग में गुरुवार को हजारों की संख्या में भीड़ रही। अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज ने बताया कि 1350 मरीजों का इलाज ओपीडी में किया गया।
बाजार में कूलर व एसी की जबरदस्त मांग
जनता सिनेमा चौक स्थित कूलर व्यवसायी मनीष कुमार ने बताया कि बाजार में 2500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए कीमत के कूलर उपलब्ध हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए घरों में फ्रिज की डिमांड भी बढ़ी है।
इस बार कूलर निर्माता कंपनियों ने घरों के लिए जम्बो कूलर का भी प्रोडक्शन किया है, अब तक जम्बो कूलर शादी समारोह में उपयोग आते रहे है और इनके खरीदार टेंट हाउस वाले ही अधिक रहते थे, लेकिन इस बार जम्बो कूलर का मिनी रूप भी कंपनियों ने बाजार में निकाला है, जिसे लोगों ने अपने घरों के लिए जमकर खरीदा है।
बाजार में मीडियम कूलर और साइलेंट कूलर की डिमांड अधिक है। पंखों की भी मांग काफी बढ़ी हुई है। एसी यदि आप कम कैपिसिटी और कम स्टार वाला लेंगे तो 20 हजार रुपये में भी आ जाएगा। हालांकि अच्छी क्वॉलिटी वाले ब्रांडेड एसी एक लाख रुपये में भी बिक रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।