Bihar News: अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन तो गायब मिले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी, चल गया विभाग का हंटर!
West Champaran News पश्चिम चंपारण के चनपटिया सामुदायिका स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन चिकित्सक समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले जिसके बाद सिविल सर्जन ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही इन सभी के अनुपस्थिक अवधि की सैलरी पर रोक लगाने का आदेश दिया है। सुबह साढे़ नौ बजे सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे थे।
संवाद सूत्र, चनपटिया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने चनपटिया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन चिकित्सक समेत नौ स्वास्थ्य कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब मिले। अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से जवाब तलब करते हुए सीएस ने अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
सुबह करीब 09:35 बजे सिविल सर्जन चनपटिया सीएचसी में पहुंचे थे। इस दौरान डॉ. हेमंत पांडेय, डॉ. नसीम अख्तर, डॉ. कुमार रितेश रूपम, स्वास्थ्यकर्मी श्याम बिहारी, रियाजुल हक, अनीस अहमद, संगणक चंदा कुमारी, परिचारी अलका देवी, जीएनएम गौरी कुमारी अनुस्पथित मिलीं।
सीएस ने अस्पताल का निरीक्षण किया। साफ-सफाई एवं वार्डों की व्यवस्था को देखा। ओपीडी चल रही थी। दवा काउंटर पर गए तो वहां का हालात देख सीएस दंग रह गए। अस्त-व्यस्त हालत में दवाएं रखी हुई थीं। दवा वितरण कक्ष में गंदगी की भरमार थी। सीएस के पहुंचने के बाद सफाई होने लगी। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
प्रसव ड्यूटी कक्ष से जीएनएम गायब
महीनों से ओटी का एसी खराब
प्रभारी के वेतन पर लगी रोक
Bihar Health Department: शिक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग में सख्ती, फेस बायोमेट्रिक के माध्यम लगेगी हाजिरी