सिपाही भर्ती परीक्षा: विज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब उलझाया, प्रवेश से पहले सख्त जांच
Constable Recruitment Exam केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। 18 केंद्रों पर 7718 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर रोक थी।
संवाद सहयोगी, बेतिया(पश्चिम चंपारण)। Constable Recruitment Exam: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा रविवार को एक पाली में शांतिपूर्ण आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई, जो 02 बजे तक आयोजित की गई। विज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवालों ने उलझाया।
वहीं परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से ढाई घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया था। अभ्यर्थी को आवंटित केंद्र में सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा को लेकर बनाए गए 18 केन्द्रों पर 7718 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इसको लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे।
वहीं किसी भी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। जिला पदाधिकारी, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कई केन्द्रों का जायजा लिया। स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर डीएम काफी सख्त व चौकन्ना दिखे। केंद्रों पर स्थायी दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती के साथ गस्ती दल व उड़न दस्ते प्रतिनियुक्त किए गए थे।
केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की डाउनलोड किया गया ई-एडमिट कार्ड व पहचान पत्र को देखकर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश मिला। वहां पर परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक आथेंटिकेशन और फेशियल रिकग्रिशन की प्रक्रिया को किया गया।
केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों की जांच की। महिला परीक्षार्थियों की जांच व फ्रिस्किंग के लिए केन्द्रों पर महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस की तैनाती की गई थी।
परीक्षा केंद्रो पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर गहन जांच की गई। इस दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गजट, बैग, चिट-पुर्जा आदि लेकर अंदर प्रवेश से रोका गया। अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र, कलम या परीक्षा से संबंधित सामान ही ले जाने दिया गया। इसके पहले परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजित की गई।
परीक्षार्थियों को पहले ही बता दिया गया था कि किसी प्रकार का जूता सैंडल आदि पहनकर नहीं आया आना है। जबकि आर्नामेंट्स पहन के आने पर भी पाबंदी थी। इसके बावजूद कोई परीक्षार्थी जूता और कई तरह के अंगूठी, माला, ताबीज, मंगलसूत्र, नथिया झुमका आदि को पहन कर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें सभी प्रकार के ताबीज नथिया मंगलसूत्र आदि को उतरना पड़ गया।
कई विवाहिता से उतरने में आनाकानी करने लगी। लेकिन उतरवाया गया। सिर्फ हवाई चप्पल पहन कर ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। यहां तक की पर्स बेल्ट आदि को भी बाहर निकाल कर परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।