Dhanteras 2023: सज गए बाजार, दुकानों में उमड़ी भीड़; 400 से लेकर 1100 रुपये तक के सिक्के बाजार में उपलब्ध
Dhanteras 2023 धनतेरस को लेकर बाजाह सज चुके हैं। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। सभी इस शुभ दिन पर खरीदारी करने के लिए अपने घरों से बाहर निकले हैं। पर्व के मौकों पर 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा ग्राहक दुकानों पर आते हैं। इस बार पांच किलो सोना व 50 किलो चांदी बिकने की उम्मीद है।
By Tufani ChaudharyEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 10 Nov 2023 10:12 AM (IST)
संवाद सहयोगी, बगहा। धनतेरस को लेकर बाजार सज गया है। एक अनुमान के मुताबिक, पांच किलो सोना व 50 किलो चांदी बिकने की उम्मीद है। बाजार में 400 से लेकर 1100 रुपये तक के सिक्के उपलब्ध है।
हिंदू धर्म के इस पर्व में मिठाई दुकान, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान, रेडीमेड, ज्वेलरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बगहा व रामनगर शहर के बाजार सहित आसपास में संचालित प्रतिष्ठानों पर भीड़ है।
स्वर्ण व्यवसायी राकेश सोनी बताते हैं कि इन दुकानों पर सामान्य दिनों के अपेक्षा पर्व के मौकों पर 30 से 40 प्रतिशत ग्राहक ज्यादा दुकानों पर आते हैं और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पांच किलो सोना बिकने की उम्मीद है। वहीं बर्तन से लेकर कपड़ा, मिष्ठान से लेकर सोना चांदी तक की खूब खरीदारी हो रही है।
धनतेरस के दिन तो यहां की एक-एक दुकानों में लाखों रुपये तक की बिक्री होना सुनिश्चित है। धनतेरस को लेकर बाजार में चहल-पहल भी बढ़ी है। विभिन्न उत्पादों से बाजार सज चुके हैं। इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह भी है। त्योहार के बीच बाजार की रौनक देखते ही बन रही है।
दुकानों में उमड़ी भीड़, घरों में होगी लक्ष्मी की पूजा
दीयों के त्योहार से पूर्व शुक्रवार को जहां लोग बड़े उत्साह से नए सामान की खरीदारी करेंगे। उसी उमंग के साथ धन की देवी की भी पूजा करेंगे। इस दिन से घरों में माता लक्ष्मी की पूजा आरंभ हो जाती है। माना जाता है कि इस दिन सोना, चांदी व बर्तनों की खरीदारी कर उपयोग करने से धन का लाभ होता है।धनतेरस के लिए आटोमोबाइल एजेंसी में सैकड़ों आर्डर बुक
धनतेरस में दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक की बिक्री होगी। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी छूट के आफर के साथ बिक रहे हैं। आटो एजेंसी के संचालक मुरारी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभिन्न 118 मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई है। पिछले वर्ष से लगभग 35 प्रतिशत ज्यादा बाइक की बिक्री इस साल होनी है।
सेमरा बाजार के ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर गुड्डू कुमार ने बताया कि इस धनतेरस के अवसर पर तीस बाइक की बुकिंग पूर्व से ली गई है। जिसे ग्राहकों को देने के लिए प्रतिष्ठान में बाइक रखी गई है। बगहा के ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक अमरेश प्रसाद ने कहा कि धनतेरस के लिए 20 से अधिक ट्रैक्टरों की बुकिंग कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।