Bettiah News: बेतिया में गंडक नदी में टकराई दो नाव; स्कूल जा रहे 35 शिक्षकों की बाल-बाल बची जान, मची अफरा-तफरी
Gandak River Accident बिहार के बेतिया में गंडक नदी में एक नाव पलटने से 35 शिक्षक डूब गए लेकिन ग्रामीणों और गोताखोरों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। घटना बैरिया के पुजहा पटजिरवा घाट के पास हुई। नाव पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। शिक्षकों को स्कूल पहुंचने की जल्दी थी इसलिए वे सभी एक ही नाव पर सवार हो गए।
संवाद सूत्र, बैरिया। गंडक नदी के पुजहा पटजिरवा घाट के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे 40 यात्रियों से खचाखच भरी एक नाव अनियंत्रित होकर दूसरे नाव से टकरा गई और नाव पर सवार 35 शिक्षक डूब गए। हालांकि, ग्रामीणों एवं गोताखोरों के सहयोग से सभी शिक्षकों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर की महिला शिक्षक आभा कुमारी की हालत गंभीर होने पर गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नाव पर कुल 40 लोग सवार थे। इसमें दियारे के विभिन्न स्कूलों के 35 शिक्षक थे।
पुजहा पटिजरवा घाट से नाव खुली। गंडक नदी के बीच धारा में पहुंचने पर नाव पानी के तेज बहाव में डगमगाने लगी। नाव को डगमगाता देख सभी शिक्षक डर गए। नाव श्रीनगर घाट से पुजहा पटजिरवा घाट के लिए आ रही दूसरी नाव में जाकर टकरा गई और डूब गई।
हालांकि, दूसरी नाव को कोई क्षति नहीं पहुंची। उस नाव के नाविक ने हिम्मत का परिचय दिया। रस्सी और बांस फेंक कर डूबे हुए नाव के सभी यात्रियों को बचाया। इस दौरान अलग- बगल खेतों में काम कर रहे मजदूर और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से 35 शिक्षकों को सुरक्षित निकाला गया।
ये सभी शिक्षक ठकराहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत के छह स्कूलों में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। दुर्घटाग्रस्त नाव की सुराग नहीं मिली है। उसके नाविक भी फरार हो गए हैं। सभी शिक्षकों ने श्रीनगर थाना में पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी दी है।
चूंकि कई शिक्षक के पास स्कूल की पंजी भी थी, जो नदी में बह गई है। श्रीनगर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
कुछ शिक्षकों की मोबाइल एवं रजिस्टर पानी में बह गया है जिसका लिखित आवेदन शिक्षकों द्वारा दिया गया है।प्राइवेट नाव किसकी है और नाविक कौन थे, इसकी जानकारी नहीं मिली है। क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने का भी आरोप है, इसकी जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।