Move to Jagran APP

PM मोदी की इस पहल से आत्मनिर्भरता की रोशनी में चमकेगा बगहा डिग्री कॉलेज, प्रतिदिन होगा दो हजार KW बिजली का उत्पादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल अब धरातल पर उतरती दिखने लगी है। हाल में ही बिजली को लेकर उन्होंने एक करोड़ लोगों को सोलर सिस्टम से जोड़ने की घोषणा की है। इसके पूर्व राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा बड़गांव के प्राचार्य डॉ. रविंद्र कुमार चौधरी की पहल रंग लाई है। अब कॉलेज को विद्युत में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

By Abu Sabir Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 07 Feb 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
Bihar News : राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा, बडगांव। (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिमी चंपारण)। PM नरेंद्र मोदी की सौर ऊर्जा को लेकर की गई पहल अब धरातल पर उतरती दिखाई दे रही है। हाल में ही बिजली को लेकर उन्होंने एक करोड़ लोगों को सोलर सिस्टम से जोड़ने की घोषणा की थी।

इसके पूर्व राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा बड़गांव के प्राचार्य डॉ. रविंद्र कुमार चौधरी की पहल रंग लाई है। अब कॉलेज को विद्युत में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सोलर से बिजली उपयोग के बाद विद्युत विभाग को बेचने की भी पहल इसमें शामिल है। अनुमंडल में मात्र एक ही कॉलेज को यह उपलब्धि मिली है।

प्राचार्य ने इसकी जानकारी देते हुए प्रोफेसर, डॉ. संदीप कुमार,डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डाॅ. अजय कुमार, राजन तिवारी आदि के साथ 30 सोलर प्लेट दिखाते हुए बताया कि योजना के आने के साथ ही सोलर सिस्टम के लिए सरकार की पहल पर आवेदन दिया था।

उस समय कॉलेज को लागत का मात्र दस प्रतिशत ही देना था। शेष अनुदान सरकार को देना था। अब सरकारी संस्थान के कारण सरकार पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट को निशुल्क उपलब्ध कराने का काम कर रही है। 30 सोलर प्लेट के साथ ही अन्य उपकरण कॉलेज में आया है। के.एल.के. विंटरपुर के द्वारा काम किया जा रहा है। शीघ्र ही काम को पूरा कर लिया जाएगा।

दो हजार किलोवाट का उत्पादन

यह सोलर सिस्टम दो हजार किलोवाट बिजली उत्पन्न करेगी। कॉलेज में जेनरेटर, विद्युत आपूर्ति का खर्च समाप्त हो जाएगा। इसकी बचत होगी। इसके साथ ही आवश्यकता से अधिक आपूर्ति को कॉलेज यहां के विद्युत विभाग को दिया जाएगा, जिससे कालेज को राशि भी प्राप्त होगा। इस पहल से कॉलेज विद्युत मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा।

यह अनुमंडल में पहला कॉलेज है, जो प्राचार्य के दूरदर्शी सोच के तहत विद्युत आपूर्ति में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना है। इस पहल को देख अन्य शिक्षण संस्थानों सहित निजी संस्थानों की पहल करने की दरकार है, ताकि विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना जा सके। डिग्री कॉलेज के इस नए पहल की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्‍यार की खौफनाक सजा: प्रेमिका की शादी सेट हुई तो प्रेमी ने जंगल में बुलाया, फिर... जानकर कांप उठेगा कलेजा

'आज शादी की 18वीं सालगिरह है...', हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने किया भावुक पोस्ट, लिखी दिल छू लेने वाली बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।