Ethanol Tanker Blast: पश्चिम चंपारण में वेल्डिंग के दौरान टैंकर फटा, एक की मौत और दो घायल
पश्चिम चंपारण के मझौलिया में रविवार की दोपहर इथेनॉल टैंकर फट गया। टैंकर चालक इसमें गैस वेल्डिंग करवा रहे थे तभी तेज आवाज के साथ टैंकर फट गया। इससे बाजार आए साइकिल सवार सतभिड़वा निवासी दारोगा मुखिया (50) की मौत धटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना में मझौलिया गांव के सिकंदर मियां (25) एवं तूफान आलम (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
संवाद सूत्र, मझौलिया (पश्चिम चंपारण)। मझौलिया थाना क्षेत्र में मझौलिया चीनी मिल के पास रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे इथेनॉल ढोने वाला एक खाली टैंकर गैस वेल्डिंग करवाने के दौरान तेज आवाज के साथ फट गया। इससे बाजार आए साइकिल सवार व सतभिड़वा निवासी दारोगा मुखिया (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
विस्फोट इतना तेज हुआ कि उनका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना के 45 मिनट बाद उनकी पहचान हो सकी। इस घटना में वेल्डिंग कर रहे मिस्त्री व मझौलिया गांव निवासी मोगल मियां के 25 वर्षीय पुत्र सिकंदर आलम एवं मुख्तार मियां के 20 वर्षीय पुत्र तूफान मियां गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन्हें ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति देख डाक्टरों ने दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज व अस्पताल (जीएमसीएच) भेज दिया। नगालैंड नंबर का यह टैंकर मझौलिया चीनी मिल से एथनाल लोड कर तमिलनाडु ले जाने वाला था। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
ग्रामीणों ने 3 घंटे तक किया हंगामा
मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। मुख्तार मियां जीवकोपार्जन के लिए गैस वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं। घटना के समय उनका बेटा वेल्डिंग का काम कर रहा था। साथ में सिकंदर भी थे। इस घटना के विरोध में मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए मझौलिया चौक को जाम कर दिया।उग्र लोगों ने सड़क किनारे लगे आधा दर्जन खाली टैंकरों के शीशे तोड़ दिए। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मझौलिया एथनाल प्लांट में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इससे प्लांट को बंद करना पड़ा। स्वजन एथनाल यूनिट प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।