Move to Jagran APP

JDU Leader Murder Case: विभव राव हत्याकांड में नया अपडेट, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज; पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जदयू नेता विभव राय हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन बाद मृतक की पत्नी पूर्व मुखिया मोनिल राय के आवेदन पर यह कार्रवाई हुई है। आवेदन में एक गिट्टी व्यवसायी गोविंद मद्देशिया से रुपये के लेन देन का जिक्र भी किया गया है।

By Tufani Chaudhary Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 10 Aug 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, बगहा। बिहार के बगहा में धनहा थाने के तमकुहा बाजार में बुधवार को हुई जदयू नेता विभव राय की हत्या मामले में चार दिन बाद शनिवार को उनकी पत्नी मोनिल राय के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आवेदन में कहा गया है कि विभव राय बुधवार को तमकुहा बाजार स्थित भूषण ठाकुर के सैलून में बाल और दाढ़ी कटवाने गए थे। जहां शाम सात बजे कुछ अज्ञात लोगों ने उनके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।

आवेदन में यह कहा गया कि घटना के एक दिन पहले दहवा निवासी और गिट्टी व्यवसायी गोविंद मद्देशिया अपने साथ कुछ लोगों को लेकर विभव कुमार राय से मिलने आए थे। उन लोगों से चार साल पहले से ही पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।

मामले में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसकी जांच धनहा पुलिस निरीक्षक अमित कुमार सिंह कर रहे हैं।

गिट्टी व्यवसायी से पूछताछ

जदयू नेता के हत्या के पहले हुए पैसे की लेन-देन के मामले में हुए विवाद की जांच के लिए शनिवार को एसपी के द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने गोविंद मद्देशिया से भी पूछताछ के लिए उसके घर गई थी। जहां से टीम पूछताछ के बाद वापस आ गई।

हत्या के पीछे कहीं जमीन विवाद तो नहीं

विभव राय की हत्या के पीछे कही भूमि विवाद तो नहीं है। पुलिस पैसे के लेन देन के अलावा भूमि विवाद व पारिवारिक विवाद के पहलुओं की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्षों से उनका अपने नजदीक के लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था।

इन सभी विवादों के अलावा स्व. राय ने बाजार में मोटी रकम दी है। जिसे वापस करने के लिए पैसे लेने वाले लोगों से अंदर ही अंदर विवाद चल रहा था।

बताया जाता है कि जदयू नेता के परिवार में पहले से भूमि विवाद भी चल रहा है। कुछ साल पहले परिवार का एक सदस्य जेल जा चुका है। दो महीना पहले ही जेल से छूट कर आया है। लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि उनकी रिश्तेदारी में पहले भी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें-

सिपाही भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले होटलों में छापामारी, 18 महिला-पुरुष हिरासत में; आपत्तिजनक सामान बरामद

साधु के वेश में घूमते बांग्लादेशी युवक पकड़ाया, पास से मिलीं कई इस्लामिक देशों की करेंसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।