Move to Jagran APP

जिलास्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट में शिक्षक प्रदीप अव्वल

बिहार स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट 2018 के तहत जिलास्तरीय आयोजित तरंग कार्यक्रम में सिकटा के शिक्षक प्रदीप कुमार ने शिक्षण अधिगमन सामग्री कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Sep 2018 01:35 AM (IST)
Hero Image
जिलास्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट में शिक्षक प्रदीप अव्वल

बेतिया। बिहार स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट 2018 के तहत जिलास्तरीय आयोजित तरंग कार्यक्रम में सिकटा के शिक्षक प्रदीप कुमार ने शिक्षण अधिगमन सामग्री कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। इसे लेकर बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक को प्रखंड उपप्रमुख प्रमोद कुमार ¨सह ने फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त शिक्षक बीते दिनों जिला स्तरीय तरंग कार्यक्रम में गणित के अंकगणित व ज्यामितीय आकृति, विज्ञान के भौतिकी व जीवविज्ञान समेत हिन्दी व इंग्लिश भाषा का प्रदर्शन काफी बारीकियों से किया। इसे लेकर बिहार स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट के निर्णायक मंडल ने शिक्षण अधिगमन सामग्री में शिक्षक को जिलास्तर पर पहला प्रदर्शक मान शील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया था। सम्मान प्राप्त शिक्षक ने बताया कि अब राज्यस्तरीय स्पो‌र्ट्स मीट मे पटना जाना है। यह पहला मौका है जब शिक्षा के क्षेत्र में जिला स्तर पर किसी शिक्षक ने पुरस्कार ग्रहण किया है। इससे इलाके में खुशी व्याप्त है। यहां बता दें कि सम्मानित शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मौके पर गौरीशंकर प्रसाद, तैयब अंसारी, चन्देश्वर प्रसाद, भूषण कुमार, राजकिशोर प्रसाद, नुरूल होदा समेत विद्यालय की शिक्षिका शाहनाज परवीन, सबाना परवीन आदि मौजूद थे।

----------------------------------------------------------------------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।