अमवा खास तटबंध के डाउन स्ट्रीम में गंडक का दबाव जारी
बगहा। ठकराहा में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश तथा गंडक नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव से अमवा ़खास तटबंध पर नदी का दबाव बना हुआ है।
बगहा। ठकराहा में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश तथा गंडक नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव से अमवा ़खास तटबंध पर नदी का दबाव बना हुआ है। तटबंध के 8 किमी से डाउन साइड में एक लंबे हिस्से में रुक रुक कर कटाव जारी है। तटबन्ध के लक्ष्मीपुर समीप 7.8 किमी और इसके अप स्ट्रीम में नियंत्रण में है। वहीं बांध के आठ किमी से डाऊन मे तटबंध पर गंडक की रुख आक्रामक है। जहां शनिवार की शाम से कटाव शुरू हो गया है। ऐसी परिस्थिति में बिहार के जल संसाधन विभाग के अभियंता मौके पर कैंप करके बचाव कार्य करा रहे हैं। इस बाबत बाढ़ एक्सपर्ट ई.अब्दुल हमीद,अधीक्षण अभियंता आशोक कुमार रंजन व विशेष अधीक्षण अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि अमवा खास बांध पर गंडक पिछले दस दिनों कटाव कर रही है। कुशीनगर के अभियंता कटाव रोकने में सक्षम नहीं हो पाए। कारण कि कटाव रोकने के लिए इ.सी. बैग की आवश्यकता है। लूज बोल्डर से कटाव को रोकने और दबाव को नियंत्रित करने में काफी असुविधा होती है। इस परिस्थिति में सबकुछ नदी के रुख पर निर्भर करता है। कटाव रोकने में कुशीनगर के अभियंताओं के विफलता के फलस्वरूप लक्ष्मीपुर के समीप करीब सौ मीटर बांध गंडक की धारा में विलीन हो गया। हालांकि तत्काल मशीनरी के साथ मौके पर पहुंचकर कटाव को नियंत्रित करा लिया गया। और बांध के बचे हिस्से को यथा स्थिति में सुरक्षित करते हुए बांध को चौड़ा कराया गया। विशेष तकनीकी से ब्रीच प्वाइंट पर कटाव रोक दिया गया। जहां कटाव रुक गया है। बाढ़ एक्सपर्ट ने बताया कि अमवा खास बांध पर गंडक के बिगड़े रुख देखकर पडरौना सर्किल अभियंताओं द्वारा कुशीनगर के अभियंताओं को तकनीकी और संसाधन सहयोग हेतु आगे आए हैं। प्रदेश लेबल पर वार्ता हुई है। जल संसाधन विभाग और मंत्रालय के आदेशानुसार अमवा खास बांध पर 8.05 किमी से डाऊन स्ट्रीम से कटाव रोकने हेतु बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियंताओं को चौबीसो घंटे कैंप करके बचाव कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अमवा खास बांध से बिहार-उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांवों की बाढ़ से रक्षा होती है। बांध कटने के स्थिति में न केवल उत्तर प्रदेश के गांव प्रभावित होंगे,बल्कि बिहार के ठकराहां प्रखंड के चार पंचायत पूरी तरह तबाह हो जाएगा। अन्य प्रखंडों भितहा, मधुबनी और पिपरासी में बिजली आपूर्ति ठप हो जाएगी। दूसरी ओर रविवार को तमकुही राज के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर कटाव का जायजा लिया।