Move to Jagran APP

बगहा चीनी मिल से शीरा के उठाव की मिली अनुमति

बगहा। तिरुपति चीनी मिल के रिजर्व एरिया के किसानों के लिए खुशखबरी है। चीनी मिल के शीरा का उठाव नहीं

By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 Jul 2018 08:46 PM (IST)
Hero Image
बगहा चीनी मिल से शीरा के उठाव की मिली अनुमति

बगहा। तिरुपति चीनी मिल के रिजर्व एरिया के किसानों के लिए खुशखबरी है। चीनी मिल के शीरा का उठाव नहीं होने के कारण मिल प्रबंधन ने अगले सीजन में चीनी मिल नहीं चलाने की घोषणा की थी। क्योंकि चीनी मिल के पास शीरा रखने के लिए जगह नहीं है। अभी पेराई सत्र 2017- 18 के शीरे का ही उठाव नहीं हुआ था। ऐसे में पेराई सीजन 2018- 19 के शीरे के भंडारण की समस्या को लेकर मिल प्रबंधन ने पेराई सत्र चालू करने में असमर्थता जाहिर की थी। लेकिन, अब शीरे के उठाव की अनुमति मिल गई है।

डीएम ने शीरे के उठाव के लिए आदेश दिया है। हरिनगर, नरकटियागंज, लौरिया, तथा गोपालगंज के इथनौली प्लांट को तिरुपति शुगर मिल से शीरे के उठाव का आदेश दिया गया है। चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि अभी केवल हरिनगर चीनी मिल के द्वारा करीब 2000 हजार लीटर शीरा का उठाव प्रतिदिन किया जा रहा है । लौरिया, नरकटियागंज व गोपालगंज ने अभी तक उठाव शुरू नहीं किया है ।

------------------------

मिल के पास पांच लाख ¨क्वटल शीरा

चीनी मिल में करीब पांच लाख ¨क्वटल शीरा है । अगर उठाव की गति मे तेजी नहीं आई तो अगले सीजन में गन्ना पेराई दिक्कत होगी। चीनी मिल का पेराई सत्र विलंब से शुरू हो सकता है । ऐसे मे किसानों को गन्ना आपूर्ति की समस्या गंभीर हो सकती है । नवंबर माह से चीनी मिल का पेराई सत्र आरंभ किया जाता है । इस साल गन्ना भी अधिक है । अभी गन्ना सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है । मिल के पास शीरा रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मिट्टी का गड्ढा खोद कर शीरे का भंडारण किया गया है। बारिश शुरू गई है। ऐसे में शीरे की गुणवत्ता को लेकर भी मिल प्रबंधन के अधिकारी परेशान हैं।

------------------------

विधायक ने की पहल तो मिली अनुमति वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप ¨सह उर्फ ¨रकू ¨सह ने यहां के गन्ना किसानों की समस्या को लेकर शीरे के उठाव व गन्ना मूल्य भुगतान में विलंब की शिकायत सीएम से की थी। सीएम के हस्तक्षेप के बाद शीरा के उठाव की अनुमति मिली है। विधायक के पहल की यहां के किसान सुजीत राय, यशवंत नरायन यादव, दिनेश राय, दिनेश्वर तिवारी, यशवंत प्रताप ¨सह ,रामनाथ यादव, ध्रुव कुशवाहा आदि ने प्रशंसा की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।