बिहार में बेतिया के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है। बिजली विभाग ने शहर में एक और पावर सबस्टेशन बनाने की योजना बनाई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 20 एमवीए की क्षमता वाला पावर सबस्टेशन बनाया जाएगा। इसक लिए 7 करोड़ 28 लाख रुपये खर्च होंगे। यह शहर में चौथा पावर सबस्टेशन होगा और इससे आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी।
जागरण संवाददाता, बेतिया। बिजली विभाग की ओर से शहर को एक और पावर सबस्टेशन का मिला है। स्टेट प्लान के तहत उक्त पावर सबस्टेशन का निर्माण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कराया जाना है। इसमें 10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसकी कुल क्षमता 20 एमवीए होगी।
इस पर करीब 07 करोड़ 28 लाख खर्च आएगा। इस दिशा में विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि स्थल निरीक्षण के साथ-साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही निर्माण शुरू होने वाला है। बता दें कि निर्बाध आपूर्ति के दिशा विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है।
संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में एक तरफ जहां जर्जर तार बदले जा रहे हैं, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ पावर सबस्टेशन की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।कनीय और वरीय अभियंताओं की पहल पर निर्वाध बिजली आपूर्ति की दिशा में विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
शहर में हो जाएंगे चार पावर सबस्टेशन
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए पावर सबस्टेशन निर्माण के साथ ही शहर में कुल पावर सबस्टेशन की संख्या चार हो जाएगी।
यहां पहले से मनसा टोला, नौरंगाबाग और मनुआपुल में एक-एक पावर सबस्टेशन कार्यरत है। जीएमसीएच में नया पावर सबस्टेशन निर्माण होने के उपरांत अस्पताल रोड, कोतवाली चौक, इंदिरा चौक आदि आसपास के क्षेत्रों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी।
शहर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। विभाग की कोशिश है, कि हर घर बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। जीएमसीएच में बनने वाले पावर सबस्टेशन से जीएमसीएच के साथ आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध आपूर्ति होगी।-
सुशील कुमार, एसडीओ,
बिजली विभाग बेतिया
घर में बिजली तार ठीक करते युवक को लगा करंट, मौत
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में मंगलवार की अपराह्न में करंट के चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान रामपुरवा निवासी राजेश ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र दिनेश ठाकुर के रूप में की गयी। करंट की सूचना मिलते ही मैनाटांड़ 112 की टीम मौके पर पहुंची। उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां, डॉ अजीत कुमार ने दिनेश ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने अस्पताल में पहुंच कर मामले की जांच की।
थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनेश ठाकुर की मौत कैसे हुई इसकी जांच गहनता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जायेगा।मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश ठाकुर अपने घर में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए तार को ठीक कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और मौके पर ही वह अचेत होकर गिर गया। दिनेश ठाकुर की मौत होने से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें-PM Awas Yojana में दो और स्कीम का मिलेगा लाभ, पक्का घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.60 लाख रुपयेBihar Politics: भाषण के तुरंत बाद पीएम के पैर छूने पहुंच गए सीएम नीतीश, मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन; Video
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।