Move to Jagran APP

Gorakhpur Passenger Train: सात दिन बगहा तक चलेगी गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी समेत अन्य गाड़ियां बाधित

भैरोगंज-हरिनगर के बीच भी दोहरीकरण कार्य के चलते आगामी 20 से 23 अगस्त तक कुछ गाड़ियों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन करने का फैसला रेल प्रशासन ने लिया है। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बगहा तक चलेगी। इसी के साथ इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हालांकि 23 अगस्त से आम जनता की सेवा में एक और रेलखंड को समर्पित किया जाएगा।

By Manvendra Pandey Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 16 Aug 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बगहा तक चलेगी। (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, बगहा। भैरोगंज व हरिनगर स्टेशन के बीच लगभग आठ किलोमीटर रेललाइन दोहरीकरण को देखते हुए से गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बगहा तक चलेगी। इसके अलावा इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दोहरीकरण योजना को विस्तार देते हुए 23 अगस्त से आम जनता की सेवा में एक और रेलखंड को समर्पित किया जाएगा।

भैरोगंज-हरिनगर के बीच भी दोहरीकरण कार्य पूर्ण करते हुए रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के परिश्रम के कारण यह कार्य पूर्ण हो सका है।

इस रेलखंड को जनता के लिए समर्पित करने से पूर्व एनआइ (नन इंटरलॉकिंग) कार्य प्रक्रियाधीन होने के कारण आगामी 20 से 23 अगस्त तक कुछ गाड़ियों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन करने का फैसला रेल प्रशासन ने लिया है।

इन गांड़ियों के परिचालन में हुआ परिवर्तन

  • सवारी गाड़ी 05096 व 05498, 16 से 22 अगस्त तक गाेरखपुर कैंट से बगहा तक ही चलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 15201 इंटरसिटी पाटलीपुत्र से नरकटियागंज तक चलेगी।
  • सवारी गाड़ी संख्या 05095 व 05497 को 16 से 22 अगस्त बगहा से गोरखपुर कैंट तक चलेगी। जबकि 15202 इंटरसिटी 21 से 23 अगस्त तक नरकटियागंज से पाटलीपुत्र के बीच ही चलेगी।
  • सवारी गाड़ी 05039, 05040, 05449 व 05450 नरकटियागंज से गोरखपुर व नरकटियागंज से बढ़नी के बीच चलने वाली गाड़ियों को 21 व 22 अगस्त को स्थगित कर दिया गया है।
रामनगर स्टेशन के एसएस शिशिर कुमार राय ने बताया कि विभागीय स्तर पर जारी पत्र के आलोक में जनहित के लिए उक्त सूचना जारी की गई है।

बगहा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन कर्मियों व अधिकारियों ने 23 अगस्त को उक्त रेलखंड के सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी) का निरीक्षण होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Train News: टाटा-इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें कैंसल, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- झारखंड में 12 दिनों तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, धनबाद-कोयंबटूर वीकली स्पेशल पर भी आया अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।