Heatwave Alert: हीटवेव को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 3 दिनों तक कहर बरपाएगी लू, लोगों ने घर से निकलना किया बंद
पिछले एक सप्ताह से सूरज आग उगल रहा है और इसके चलते मौसम बेहद खतरनाक हो गया है। बता दें कि धूप के कारण लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है और अगले तीन दिनों तक मौसम में और भी ज्यादा गर्मी आएगी। हीट वेव के कारण शारीरिक तनाव होने की भी आशंका है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। Heatwave Alert: पिछले एक सप्ताह से सूर्य आग उगल रहे हैं। मौसम बेहद खतरनाक हुआ है। धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिनों यानी दो मई तक मौसम और गर्म होने वाला है। तीन मई से मौसम में सुधार का पूर्वानुमान किया गया है। इस मौसम में लोगों को बचाव से संबंधित सुझाव दिए गए हैं। हीट वेव को लेकर शारीरिक तनाव हो सकता है।
जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट
इस मौसम में बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है। दोपहर 12 से तीन बजे तक घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना है। उधर, इस मौसम में स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।अभी भी जिले के प्राय: सभी प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में 11 बजे के बाद छुट्टी होती है। शहरी क्षेत्र के बच्चे तो धूप में छुपते- छुपाते घर चले जाते हैं, लेकिन दिक्कत उन बच्चों को हो रही है।
जो गांव से दस किमी साइकिल चलाकर शहर के स्कूल में पढ़ने आते हैं और स्कूल से छुट्टी के बाद फिर उन्हें साइकिल से वापस घर जाना होता है।
भीषण गर्मी में शीतल पेय बना सहारा
चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय ही एकमात्र सहारा बना है। जिससे शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर तरह तरह के पेय पदार्थ वाली दुकानें सजी है।
जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं। क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर जगह-जगह दुकान व स्टाल पर नींबू पानी, लस्सी,सत्तू , गन्ने का रस आदि स्टालों पर इन दिनों भीड़ जुट रही है। तेज गर्मी की वजह से शीतल पेय पदार्थ के साथ- साथ तरबूज, खीरा समेत अन्य सामानों की बिक्री बढ़ गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।