पैसा निकलवाने के बहाने शातिर ने बदल दिया एटीएम कार्ड, खाते से निकाल लिए 81 हजार रुपये; फोन पर मैसेज आया तो मचा हड़कंप
Bihar Crime News एटीएम में बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनके खाते से 81500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। पीड़ित नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलडीहा निवासी गुरुज्ञान सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया है कि उनके भाई शशिभूषण सिंह एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए आए थे। इसी दौरान उनका कार्ड बदल दिया गया।
संवाद सूत्र, लौरिया। लौरिया में एटीएम में बुजुर्ग को झांसे में लेकर उनके खाते से 81500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। पीड़ित नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलडीहा निवासी गुरुज्ञान सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनके भाई शशिभूषण सिंह एटीएम से पैसे की निकासी करने के लिए आए थे। वे लाइन में खड़ा थे। तभी एक अज्ञात युवक आया और पैसे निकलने में मदद करने के बहाने एटीएम ले लिया और थोड़ी देर बाद दूसरा एटीएम वापस कर बोला, अभी निकासी नहीं हो रही है। वे घर चले गए।
अचानक आया फोन पर मैसेज
शाम को मोबाइल पर मैसेज आया तो जानकारी मिली कि 71549 रुपये की निकासी कर ली गई है। जब उन्होंने एटीएम की जांच की तो वह उनका एटीएम नहीं था। फिर उन्होंने बैंक में फोन कर एटीएम को लॉक कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।बीते 30 अप्रैल को बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से कुल 81573 रुपये की निकासी हुई है। मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विशेष अभियान में दो वारंटी गिरफ्तार
मनुआपुल थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया हैं। मनुआपुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी सुनर साह व मुन्ना साह को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत है। दोनों को न्यायालय में उपस्थापित करने के लिए भेज दिया गया है।यह भी पढ़ें- Katihar News : पारिवारिक विवाद के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या, एक सप्ताह बाद मिला शव; चाचा ही निकला कातिलTata Steel Jobs 2024: टाटा स्टील में इस पद पर निकली बहाली, 5 लाख 60 हजार सालाना पैकेज; ऐसे करें आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।