Holi Special Trains: नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, होली पर कैसे लौटें घर; यहां देख लें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
महानगरों में काम कर रहे लोगों का होली में घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकांश प्रवासी सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस बांद्रा एक्सप्रेस पोरबंदर एक्सप्रेस सत्याग्रह एक्सप्रेस से घर लौट रहे हैं लेकिन उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। टिकट के लिए स्टेशनों पर आपाधापी मची है। होली में केवल नौ दिन बचा है लेकिन लोगों को कंफर्म टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
नरकटियागंज, संवाद सहयोगी। महानगरों और विभिन्न प्रदेशों में काम करने वाले लोगों का होली में घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस से अधिकांश प्रवासी लौट रहे हैं। हालांकि उन्हें कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।
टिकट के लिए आपाधापी मची है। प्रवासी मजदूर जैसे तैसे ट्रेनों से पहुंच रहे हैं। होली में महज नौ दिन ही बचा है। परिवार के साथ लौटने वालों के समक्ष पहले पहुंचने की चिंता है।
रेल कर्मचारियों ने बताया कि अभी काफी हद तक भीड़ की स्थिति ठीक है। तीन चार दिनों बाद ट्रेनों में और भी भीड़ रहेगी। दिल्ली, मुंबई, पंजाब से आने वाली गाड़ियों में भीड़ बढ़ रही है।
इंजीनियरिंग की छात्रा साक्षी कुमारी ने बताया कि दिल्ली से मुझे घर लौटना है। परीक्षा भी दो-तीन दिनों में समाप्त हो जाएगी। लेकिन टिकट नहीं मिल रहा है। अब होली के बाद हीं घर लौटना संभव हो सकेगा।यात्री मनोज कुमार, कमलेश कुमार और राजा कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए। सीट कंफर्म नहीं होने से काफी कष्ट में यात्रा करनी पड़ रही है।
कई यात्रियों ने बताया कि होली में घर आने के लिए दो माह पहले ही टिकट आरक्षित करवा लिया था, जिससे काफी सहूलियत हुई है। सीट सुरक्षित नहीं होने से अनेक यात्री खड़े होकर या सीट के नीचे चादर बिछाकर यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों ने कहा कि फेस्टिवल ट्रेनों को भी दो-तीन सप्ताह पहले से चलाना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।