Bagaha: जाली प्रमाणपत्र वाली दो सेविकाओं की गई नौकरी, सीडीपीओ की जांच में हुआ पर्दाफाश; विभागीय कार्रवाई शुरू
West Champaran News फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करना दो सेविकाओं को महंगा पड़ गया। चयनमुक्ति के साथ ही अब उन पर विभागीय प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। बाल विकास परियोजना बगहा एक में कार्यरत दो सेविकाओं के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी मिले। सीडीपीओ सोहैल अहमद ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को चयनमुक्त कर दिया है।
By Abu SabirEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:23 PM (IST)
बगहा (पश्चिमी चंपारण), संवाद सहयोगी: Fake Certificate Job: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करना दो सेविकाओं को महंगा पड़ गया। चयनमुक्ति के साथ ही अब उन पर विभागीय प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
बाल विकास परियोजना बगहा एक में कार्यरत दो सेविकाओं के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी मिले। सीडीपीओ सोहैल अहमद ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को चयनमुक्त कर दिया है। सीडीपीओ ने बताया कि किसी स्रोत से पता चला है कि दोनों के ही प्रमाण पत्र फर्जी हैं।
तत्काल प्रभाव से दोनों को किया चयनमुक्त
जांच में पंचायत राज सिंगाड़ी पिपरिया केंद्र संख्या 50 वार्ड संख्या चार की सेविका विभा कुमारी व पंचायत राज कोल्हुआ चौतरवा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 121 वार्ड संख्या चार की सेविका सुमन कुमारी के प्रमाण पत्र बिहार शिक्षा संस्कृत बोर्ड पटना के सचिव को भेजा गया।जांच में दोनों के ही प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। इसके उपरांत दोनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से चयनमुक्त कर दिया गया है। सीडीपीओ ने बताया कि चयनमुक्ति के साथ ही अन्य विभागीय प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar : कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ देगी सरकार, पोर्टल में होगी डाटा की एंट्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।