Bihar Crime: शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलाया घर; सुबह दरवाजा खुला तो फंदे से लटकता मिला दोनों का शव, आधा दर्जन गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के जुड़ा पकड़ी गांव में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी जोड़े की हत्या के मामले में मृतक मुन्ना राम के पिता छोटक राम के आवेदन पर स्थानीय थाने में FIR दर्ज की गई है। आवेदन में मृतक के पिता ने बताया कि मेरे गांव के ही शिवचरण राम की पत्नी से मेरे बेटे का प्रेम-प्रसंग था। इसी कारण गांववालों ने गला दबाकर हत्या कर दी।
By Gaurav VermaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:57 PM (IST)
संवाद सूत्र, रामनगर (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के जुड़ा पकड़ी गांव में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी जोड़े की हत्या के मामले में मृतक मुन्ना राम के पिता छोटक राम के आवेदन पर स्थानीय थाने में FIR दर्ज की गई है।
आवेदन में मृतक मुन्ना राम के पिता ने बताया कि मेरे गांव के ही शिवचरण राम की पत्नी मधु देवी से मेरे बेटा मुन्ना राम का प्रेम-प्रसंग था। इस कारण वह उसके घर आता-जाता था। गुरुवार रात मधु देवी ने मेरे बेटा को मोबाइल पर फोन करके अपने घर बुलाया था। मैं रात में पानी पटाने के लिए सरेह में चला गया था।
उन्होंने आगे बताया कि जब घर आया तो मेरी पत्नी ने मुझसे बोला कि मुन्ना अभी तक घर नहीं आया है। चलिए चलकर खोजते हैं। खोजबीन के दौरान करीब तीन बजे जब मैं अपनी पत्नी के साथ शिवचरण राम के घर पहुंचा, तो देखा कि वहां पर पहले से ही सभी आरोपित मौजूद थे।
मुन्ना राम के पिता ने बताया कि हमें देखते ही वो गाली देने लगे और कहा कि इस समय घर जाओ हम लोग तुम्हारे लड़के मुन्ना राम को शिवचरण राम के घर के अंदर बंद कर दिए हैं। बाहर से ताला लगा दिया गया है। सुबह में आना पंचायती होगी।
गला दबाकर हत्या करने का आरोप
मुन्ना राम के पिता ने आगे बताया शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे मुझे पता चला कि गांव के लोगों के द्वारा मुन्ना और मधु की हत्या मारपीट कर और गला दबाकर दी गई है। उसकी गर्दन में साड़ी बांधकर घर में लगे धरन से लटका दिया गया है।उन्होंने बताया कि जब हम वहां पर पहुंचे, तो देखा कि जहां दोनों को लटकाया गया था। वहां पर एक काठ का बक्सा और एक स्टील का बड़ा बॉक्स भी था। वहीं पर बगल में पलंग भी था। मेरे पुत्र के दोनों पैर जमीन से सटे थे और उसके पैर का घुटना मुड़ा हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।