Tejashwi Yadav की जन विश्वास रैली में आए युवक का अपहरण, महिलाओं की मदद से पुलिस ने यूं कराया मुक्त
तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में आए पश्चिमी चंपारण के अहरार पिपरा गांव निवासी मोहन राउत का चार युवकों ने चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया। हालांकि गुरुवार की सुबह पुलिस ने कथित अगवा युवक को मुक्त करा लिया। उसके पास खड़े एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
संवाद सूत्र, लौरिया/गौनाहा। राजद के जन विश्वास रैली में आए पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के अहरार पिपरा गांव निवासी मोहन राउत का चार युवकों ने चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया। हालांकि गुरुवार की सुबह में पुलिस ने लौरिया के नंदनगढ़ के समीप से पुलिस ने कथित अगवा युवक को मुक्त करा लिया।
उसके पास खड़े एक युवक को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ चल रही है। पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। फिलहाल, अपहरण की घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है।
किडनैप युवक की मां ने दर्ज कराई FIR
गौनाहा थाने में अहरार पिपरा गांव निवासी मोहन राउत की मां सीमा देवी ने अपने बेटे के अपहरण की शिकायत पुलिस से की है।उसने बताया है कि 21 फरवरी की सुबह मोहन घर से निकला, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। देर शाम में अज्ञात नंबर से फोन आया और बेटे को छोड़ने की एवज में तीन लाख का डिमांड किया गया। उसके बाद वह गौनाहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
इधर, युवक की पत्नी अंजली देवी ने बताया कि फोन करके बार-बार पैसे लेकर लौरिया के धोबहा पुल के पास बुलाया जा रहा था।