बिजली आपूर्ति हुई बाधित, तो खुद रात में पावर स्टेशन पहुंच गईं विधायक; देखते ही कर्मियों के उड़े होश
Bihar Power Cut पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आंधी की वजह से बिजली तार टूट गया जिससे सप्लाई बाधित हो गई। गुरुवार रात करीब पांच घंटे तक बत्ती गुल रही। जिसके चलते शहर के लोग हलकान रहे। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होता देख नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा खुद रात में पावर सब स्टेशन पहुंच गई।
संवाद सूत्र, नरकटियागंज। तेज आंधी के बाद नगर के पांडेय टोला में बिजली के तार टूटकर गिर जाने के कारण गुरुवार रात में करीब पांच घंटे तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही। देर रात करीब तीन बजे बिजली चालू हुई। बिजली गुल रहने से शहर के लोग परेशान रहे।
लोगों की परेशानी को देख नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा रात में ही पावर सब स्टेशन पहुंच गई। विधायक ने पीएसएस पहुंचकर बिजली बंद रहने के कारण की जानकारी ली और कर्मियों को फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने को कहा।
दो घंटे तक पीएसएस में बैठी रहीं विधायक
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखें ताकि लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके। करीब दो घंटे तक विधायक पीएसएस में बैठी रहीं। बिजली आपूर्ति नहीं होने पर उपभोक्ताओं के फोन सब स्टेशन में आ रहे थे। उपभोक्ताओं को टेलीफोन कॉल विधायक ने रिसीव किया और संतुष्ट किया कि मैं सब स्टेशन में ही हूं। आपूर्ति बहाल होने के बाद ही वापस लौटूंगी।विभागीय कर्मियों में मची खलबली
विधायक के सब स्टेशन में पहुंचने के बाद विभागीय कर्मियों में खलबली मच गई। आनन- फानन में तार जोड़ कर करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति कर दी गई, जिसके बाद विधायक अपने घर गईं। विधायक ने बताया कि नरकटियागंज की बिजली की समस्या की शिकायत पटना सीएमडी विद्युत कार्यालय तक पहुंच चुकी हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। यहां बिजली आपूर्ति व्यवस्था जल्द ही बेहतर हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आंधी की वजह से गुरुवार रात ग्रामीण क्षेत्रों में करीब तीन घंटे और शहरी क्षेत्र में पांच घंटे बिजली बाधित रही। शहर के कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि आंधी के कारण पांडेय टोला के सरेह में तार टूट गया था। विद्युत कर्मियों को भेजकर मरम्मती कराई गई।
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: किसानों को अब 14 घंटे मिलेगी बिजली, खुद DM करेंगे निगरानी; सीएम Nitish Kumar का आदेश
Bihar Bijli News: स्मार्ट मीटर का रिचार्ज सिस्टम एक साल से फेल, अटक रहा पैसा; लोगों ने बताई विभाग की नाकामी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Bijli News: स्मार्ट मीटर का रिचार्ज सिस्टम एक साल से फेल, अटक रहा पैसा; लोगों ने बताई विभाग की नाकामी