Most Wanted: पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का मोस्ट वांटेड अपराधी STF के हत्थे चढ़ा, सिर पर था 25 हजार का इनाम
Most Wanted Arrest पश्चिम चंपारण के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को एसटीएफ ने दबोचा है। बदमाश के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था। अपराधी का नाम अजित सहनी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को अजित की लंबे समय से तलाश थी। अब इस मामले में कामयाबी मिली है।
जागरण संवाददाता, बेतिया ( पश्चिम चंपारण)। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मलाही टोला निवासी अजीत सहनी उर्फ अजीत कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अजीत के खिलाफ पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।
शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्ष 2022 में पूर्वी चंपारण के सुगौली की एक बाइक एजेंसी से सात लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
999 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
नवलपुर में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में कार और दो बाइक पर लदा 999 बोतल विदेशी शराब लकड़ा मोहन मिखिया के टोला से बरामद किया। तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में सेमरी गांव निवासी लालबचन चौधरी, बथावरिया थाना क्षेत्र के साहेब कुमार व निरंजन कुमार हैं।
थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा वाहन डिलीवरी देने जा रहा है। पुलिस ने तुरंत वाहन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान धंधेबाज वाहन छोड़कर भागने लगे। जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। मामले में कांड दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।