Bihar: बगहा में नवजात की तड़प-तड़पकर मौत, कई घंटों के बाद पहुंची एंबुलेंस; परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा
Bagaha News बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार की सुबह समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने से एक नवजात की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह दस बजे जमकर हंगामा किया। काफी देर हंगामा करने के बाद स्वजनों को जैसे-तैसे समझाया गया। सेमरा बाजार निवासी विजय राज की पत्नी रुबी देवी को सुरक्षित प्रसव के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
By Abu SabirEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 14 Sep 2023 06:04 PM (IST)
बगहा, संवाद सहयोगी: अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार की सुबह समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने से एक नवजात की मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह दस बजे जमकर हंगामा किया। आधा घंटे के हंगामा के बाद स्वजन माने। एक दिन पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने नया नियम बनाते हुए तुरंत एंबुलेंस मिलने का दावा किया था।सेमरा थाना क्षेत्र सेमरा बाजार निवासी विजय राज की पत्नी रुबी देवी को सुरक्षित प्रसव के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की सुबह सात बजे उसने नवजात को जन्म दिया।
जन्म के थोड़ी देर बाद बिगड़ी नवजात की तबीयत
जन्म के कुछ देर बाद नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जीएमसीएच बेतिया के एनआईसीयू के लिए रेफर कर दिया।इस दौरान ईमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) के कहने पर स्वजन तकरीबन दो घंटे तक 102 एंबुलेंस सेवा को फ़ोन करते रहे, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। फोन रिसीव होने के बाद चालक एंबुलेंस लेकर पहुंचा। इससे पहले नवजात ने तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया।
इसके उपरांत स्वजन का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर अपनी भड़ास निकाली।बता दें कि एक दिन पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने पीडीपीएल के नये नियम के अनुसार, गंभीर मरीज की पर्ची अस्पताल से संबंधित ग्रुप में डाल देने पर तुरंत एंबुलेंस मिलने की बात कही थी, लेकिन ईमटी ने इस नियम को मानने से इनकार करते हुए प्रसूता के स्वजन से 102 पर फोन करने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।