Move to Jagran APP

Nitish Kumar: 1 साल बाद... नीतीश कुमार का इस जिले में दौरा, JDU की लोकसभा सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

Bihar Political News in Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे से जिले की सियासी हलचल तेज हो गई है। वाल्मीकिनगर सीट पर ब्राम्हण समाज निर्णायक भूमिका में है। इसके अलावा कुशवाहा थारू जनजाति और मुस्लिम-यादव की भी अहम भूमिका है। अभी इस सीट से जेडीयू नेता सुनील कुमार कुशवाहा सांसद है।

By Viveka Nand Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 14 Mar 2024 05:09 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:09 PM (IST)
नीतीश कुमार का पश्चिमी चंपारण जिले में दौरा। (फाइल फोटो)

संवाद सूत्र, वाल्मीकिनगर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रंग-रोगन के साथ-साथ बगहा नगर परिषद द्वारा हवाई अड्डे की साफ-सफाई एवं सड़क के दोनों तरफ घेराबंदी कर दी गई है।

वाहनों के आवागमन को सुनिश्चित कराने के लिए बगहा- वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर पुलिस प्रशासन के जवानों को तैनात किया जाएगा। गंडक बराज से लेकर जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन तक सड़कों की साफ- सफाई नगर परिषद द्वारा कराया गया है।

वाल्मीकिनगर का सियासी समीकरण

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में ब्राम्हण समाज निर्णायक भूमिका में है। इसके अलावा कुशवाहा, थारू जनजाति और मुस्लिम-यादव निर्णायक भूमिका में है। इस सीट पर 2009 के बाद से ही एनडीए का दबदबा रहा है। कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देती रही है।

अभी इस सीट से जेडीयू नेता सुनील कुमार कुशवाहा सांसद है। नीतीश कुमार के इस दौरे से जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार की कोशिश सवर्ण, कुशवाहा के साथ थारू जनजाति के वोटरों को साधने की रहेगी।

समाधान यात्रा के बाद नीतीश का पहला दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाल्मीकिनगर में आगमन पांच जनवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान हुआ था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरुआबारी गांव में भ्रमण कर कई विकास योजनाओं को समर्पित किया था, जिसमें मुख्य दलदलिया पोखरा का जीर्णोद्धार था।

कन्वेंशन सेंटर का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर के अपने दौरे के दौरान नवनिर्मित ऐतिहासिक वाल्मीकि सभागार (कन्वेंशन सेंटर) का निरीक्षण करेंगे। वाल्मीकि सभागार मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।

गेस्ट हाउस में करेंगे विश्राम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में हो सकता है। वे शनिवार को पटना के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री के सुरक्षा में कोई कमी ना हो इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों का लगातार पेट्रोलिंग जारी है। गुरुवार को एसटीएफ और एसएसबी द्वारा वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते देखा गया।

यह भी पढ़ें: 'Tejashwi Yadav: 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...' तेजस्वी की किस बात पर भड़क गए नित्यानंद राय

Bihar Teachers: शिक्षा विभाग और राजभवन बीच ठनी रार, अतिथि शिक्षकों को कौन करेगा भुगतान? राज्यपाल ने किया क्लीयर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.