Bihar News: 'भ्रष्टाचार DM बर्दाश्त नहीं करेंगे', जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में उगाही पर SDO बोले- सख्त कार्रवाई हो
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन में किसी भी प्रकार की उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने जांच की और सख्त निर्देश दिए। साक्ष्य के साथ शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। आवेदकों को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े अधिकारी ने सभी आवेदनों को समय से निष्पादित कराने का सख्त निर्देश दिया।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। Bihar News: जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों में आवेदकों से उगाही मामले की जांच को लेकर डीएम के आदेश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा गुरुवार प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रमाण पत्र के निष्पादन में किसी भी प्रकार की उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साक्ष्य के साथ शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय है।
इस दौरान उन्होंने बीडीओ को प्राप्त शिकायत के आलोक में निर्देशित किया कि आवेदक से उगाही के साक्ष्य के साथ आवेदन अग्रसारित करें, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इसके बाद डीएसओ ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को सख्त चेतावनी दी कि आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता नहीं चलेगी।
आधार कार्ड लिंक करने के निर्देश
उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों का आधार कार्ड का लिंक करना अनिवार्य है। ऐसे में जब तक उनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनेगा, तब तक आधार नहीं बनेगा।
इसको देखते हुए विभागीय निर्देशानुसार बच्चों के अभिभावक यानी माता पिता के स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र पर भी जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन स्वीकृत करें और उसका निष्पादन कराएं।
आवेदकों को बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़े, अधिकारी ने सभी आवेदनों को समय से निष्पादित कराने का सख्त निर्देश दिया।
बिहार में जंगलराज: शराब धंधेबाजों का तांडव, उत्पाद विभाग के दारोगा और तीन होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आवेदनों का ससमय निष्पादन के लिए कहा
जांच के उपरांत बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों में उगाही की शिकायत मामले की जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मामले में स्पष्टीकरण मांगा और सख्त निर्देश दिए। साथ ही आवेदकों से उगाही का साक्ष्य के साथ जिला को लिखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराने का निर्देश भी दिया है। जांच के दौरान प्रशिक्षु बीडीओ पप्पू कुमार यादव, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, ऑपरेटर निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे।यह भी पढ़ेंलग्जरी गाड़ियों पर शातिर 'अंसारी' की नजर, घर पर तैयार किए फर्जी डॉक्यूमेंट; 2 राज्यों की पुलिस ने बिगाड़ा 'खेल'बिहार में जंगलराज: शराब धंधेबाजों का तांडव, उत्पाद विभाग के दारोगा और तीन होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा