PM Kisan Yojana Update: सिर्फ इन किसानों को मिलेंगे 16वीं किस्त के 2000 रुपये, सम्मान निधि चाहिए तो तुरंत कराएं ये काम
PM Kisan Yojana News 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त सरकार द्वारा जारी कर दी जाएगी। करोड़ों किसानों के बैंक खातों में किस्त के 2 हजार रुपये भेजे जाएंगे। हालांकि इस बार सिर्फ उन किसानों को योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने केवाईसी करवा ली है। अगर आपने केवाईसी नहीं कराई है तो आपको सम्मान निधि की राशि नहीं मिलेगी।
संवाद सूत्र, नौतन। पीएम किसान निधि योजना के लाभान्वित कृषकों का बैंक से केवाईसी करना है। केवाईसी शत प्रतिशत किसानों का कराएं। इसके लिए किसानों को जागरुक करें। जो भी किसान केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनको पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलेगी। शुक्रवार को किसान भवन में आयोजित किसान सलाहकारों की साप्ताहिक बैठक में प्रभारी बीएओ अबुलैश अनवर ने आवंटित गरमा बीज वितरण के बारे में चर्चा की गई।
कहा गया कि लक्ष्य के अनुरूप किसानों के बीच गरमा बीज का वितरण किया जाना है। कृषि सलाहकार अपनी-अपनी पंचायत के किसानों के बीच वितरण कर दे। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बीज वितरण के लिए किसान रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर आनलाइन करना होगा। मौके पर उपेंद्र सिंह, शैलेन्द्र दत्त तिवारी, नीरज ओझा, श्वाति, प्रदीप कुमार पासवान, निखिलेश कुमार, बिरेंद्र राम, अशर्फी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (PM Kisan Yojana Registration)
- स्टेप-1 pmkisan.gov.in पर Login करें
- स्टेप-2 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें
- स्टेप-3 न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- स्टेप-4 Rural और Urban फार्मर का विकल्प चुनें
- स्टेप-5 आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें
- स्टेप-6 अपना राज्य सेलेक्ट करें
- स्टेप-7 आपको 'Get OTP' पर क्लिक करना है
- स्टेप-8 मोबाइल नंबर आए OTP को दर्ज करें
- स्टेप-9 प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें
- स्टेप-10 बैंक अकाउंट और दूसरी जानकारी बताएं
- स्टेप-11 आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करना है
- स्टेप-12 मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर सब्मिट करें
- स्टेप-13 अपने खेत से जुड़ी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- स्टेप-14 सेव बटन पर क्लिक करें
- स्टेप-15 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने की जानकारी मैसेज से आएगी
ये भी पढ़ें- बिहार में किसकी चलेगी? KK Pathak या फिर Nitish Kumar, शिक्षकों से लेकर अधिकारियों तक में कन्फ्यूजन
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana पर आया बड़ा अपडेट! अब इन किसानों को वापस लौटानी होगी सम्मान निधि की राशि, नहीं तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।