Move to Jagran APP

प्रिंसिपल साहब फर्जी ढंग से लगा रहे थे शिक्षिका की हाजिरी, टीचर की जगह भेज दी सफाई कर्मी की फोटो; हो गया एक्शन

Bihar Education बिहार के सरकारी स्कूलों में आए दिन लापरवाही की घटना सामने आती है। पश्चिम चंपारण जिले में एक प्रधानाध्यापक साहब फर्जी तरीके से एक शिक्षिका की हाजिरी बना रहे थे। उन्होंने टीचर की जगह सफाई कर्मी की तस्वीर भेज दी। इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन हो गया। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है।

By Shesh Nath Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 04 Aug 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, सिकटा। पश्चिम चंपारण जिल के परसौनी पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुवन महतो के टोला के प्रधानाध्यापक आलोक यादव फर्जीवाड़े में फंस गए हैं। इन पर शिक्षक उपस्थिति पंजी में सहायक शिक्षिका अंजली राज का फर्जी हस्ताक्षर बनाने एवं विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं करने का आरोप है।

इस मामले में बीईओ संजय कुमार के आवेदन पर बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीइओ ने बताया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुवन महतो के टोला की सहायक शिक्षिका अंजली राज के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी।

इसको लेकर बीते एक मई 2024 को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उस दिन वह अनुपस्थित थी। आकस्मिक अवकाश का आवेदन था, लेकिन वह आवेदन किसी दूसरे के द्वारा लिखा गया था। शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया तो दर्ज हस्ताक्षर में अंतर पाया गया।

औचक निरीक्षण के बाद खुली पोल

दैनिक निरीक्षक के क्रम में धोखे में रखकर शिक्षिका के स्थान पर सफाई कर्मी का फोटो खिंचवाया गया था। फिर 11 जुलाई को औचक निरीक्षण किया गया। पदस्थापित तीन शिक्षकों में विद्योतमा कुमारी व अंजली राज विद्यालय से अनुपस्थित थी। बावजूद दोनों की हाजिरी बनी थी।

इस बीच, छात्रों समेत विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव अनिता देवी ने बताया कि अंजली राज कभी कभी विद्यालय आती है। इधर 15 दिन से नही आ रही है। लेकिन उनकी हाजिरी प्रधानाध्यापक आलोक यादव बनाते हैं। जांच प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को समर्पित किया गया।

इसके आलोक में प्रधानाध्यापक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

वैशाली की पातेपुर पुलिस ने फर्जी शिक्षिका को किया गिरफ्तार, ऐसे दबोची गई महिला

बिहार की शिक्षिका श्‍वेता ने किया गजब खेल : संतोष मेहता बनकर सात साल से कर रही थी नौकरी, मामला हुआ उजागर तो...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।