Move to Jagran APP

Puja Special Train: दिल्ली व अंबाला से बिहार जाने वाले यात्री हो जाएं तैयार, इस दिन से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन; फटाफट करें बुकिंग

24 नवंबर से दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। एक ट्रेन अंबाला से रक्सौल तो दूसरी दिल्ली से रक्सौल के लिए चलेगी। छठ पूजा को देखते हुए रेलवे विभाग ने इस तरह का निर्णय लिया है। ऐसे में सीट फुल होने से पहले बुकिंग करा लें। एक ट्रेन रक्सौल- नरकटियागंज के रास्ते- आनंद विहार के लिए चलेगी।

By Prabhat MishraEdited By: Mukul KumarPublished: Sun, 15 Oct 2023 08:51 AM (IST)Updated: Sun, 15 Oct 2023 08:51 AM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सहयोगी, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। वाया नरकटियागंज पूजा स्पेशल दो ट्रेन चलेगी। एक सहरसा से अंबाला कैंट और दूसरी रक्सौल से आनंद विहार के लिए 24 नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेनें समस्तीपुर- रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- मुरादाबाद के रास्ते अम्बाला कैंट तथा दूसरी रक्सौल- नरकटियागंज के रास्ते- आनंद विहार के लिए चलेगी।

भीड़ की वजह से चलाई जा रहीं ट्रेनें

इसकी जानकारी हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया है कि छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा सहरसा से अंबाला कैंट तथा रक्सौल से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 05577 सहरसा- अंबाला कैंट स्पेशल 24 नवंबर से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 19:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05578 अंबाला कैंट- सहरसा स्पेशल दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 09:45 बजे सहरसा पहुुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

रक्सौल से इतने बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे। जबकि गाड़ी संख्या 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार- रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मंगलवार को 14:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से पहले खुशखबरी : राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, अब भागलपुर होकर चलेगी पटना-बनारस जनशताब्दी

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्गापूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.